संसद में दिखा कोरोना का खौफ, लोकसभा में मास्क लगाकर सांसद ने पूछा सवाल
नई दिल्ली. चीन से निकला कोरोना वायरस अब दुनिया के 70 से ज्यादा देशों में फैल चुका है। करीब 95 हजार लोग संक्रमित पाए गए हैं। अब तक 3283 लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले चीन में करीब 3 हजार लोगों की मौत हुई है। वहीं, ईरान में कोराना से अब तक 92 लोग दम तोड़ चुके हैं। अब कोरोना का कहर भारत में भी दिखने लगा है। अब तक 29 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना वायरस का खौफ गुरुवार को संसद में भी दिखा। सत्र के दौरान कुछ सांसद भी मास्क लगाकर लोकसभा पहुंचे।
18

यहां तक की अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा कौर भी मास्क लगाकर पहुंची। उन्होंने प्रश्नकाल में सवाल भी पूछा।
28
उनके अलावा लद्दाख से भाजपा सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल भी संसद में मास्क लगाकर पहुंचे।
38
नवनीत राणा इससे पहले बुधवार को भी मास्क लगाकर संसद पहुंची थीं। भारत में पिछले तीन दिन में कोरोना कहर बनकर टूटा है। एक के बाद एक कर तीन दिन में 29 मामले सामने आए हैं।
48
नवनीत मॉडल रह चुकी हैं, वे पंजाबी फिल्मों में अपना करियर बनाना चाहती थीं। लेकिन 2011 में उनकी शादी विधायक रवि राणा से हो गई। इसके बाद वे राजनीति में आ गईं।
58
नवनीत मॉडल रह चुकी हैं, वे पंजाबी फिल्मों में अपना करियर बनाना चाहती थीं। लेकिन 2011 में उनकी शादी विधायक रवि राणा से हो गई। इसके बाद वे राजनीति में आ गईं।
68
इससे पहले वे 2014 में एनसीपी के टिकट से चुनाव लड़ीं थीं। हालांकि, वे चुनाव हार गई थीं। 2019 लोकसभा चुनाव में वे निर्दलीय के तौर पर मैदान में उतरी थीं।
78
नवनीत जब पहली बार संसद पहुंची थीं, तो वे सदन की सीढ़ियों के पैर छूकर दाखिल हुई थीं।
88
नवनीत काफी सक्रिय रहती हैं। वे लगातार सदन में सवालों को उठाती दिखती हैं। इससे पहले उन्होंने धारा 370 पर भाजपा सरकार के कदम का समर्थन किया था।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.
Latest Videos