- Home
- National News
- दीपिका से पूछताछ के पहले NCB ने क्या-क्या किया? रकुल से 4 और करिश्मा से 7 घंटे तक कैसे सवाल पूछे गए
दीपिका से पूछताछ के पहले NCB ने क्या-क्या किया? रकुल से 4 और करिश्मा से 7 घंटे तक कैसे सवाल पूछे गए
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल से जांच कर रही एनसीबी ने पहले दिन रकुल प्रीत से करीब 4 घंटे और दीपिका की टैलेंट मैनेजर करिश्मा प्रकाश से 7 घंटे पूछताछ की। शनिवार को दीपिका पादुकोण से पूछताछ होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करिश्मा प्रकाश को भी शनिवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
- FB
- TW
- Linkdin
शाम 6:42 बजे, एनसीबी कल दीपिका पादुकोण की टैलेंट मैनेजर करिश्मा प्रकाश से दूसरी बार पूछताछ करेगी। वहीं दीपिका पादुकोण से पहली बार NCB पूछताछ करेगी। सूत्रों के अनुसार, करिश्मा और दीपिका को एक-दूसरे के सामने बैठाकर पूछताछ हो सकती है। सूत्र के मुताबिक भले ही करिश्मा ने दीपिका के साथ अपनी बातचीत में स्वीकार किया हो, लेकिन ड्रग्स की बात आने पर वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे रही हैं। यही कारण है कि एनसीबी शनिवार (26 सितंबर) को दोनों से एक साथ पूछताछ करेगी।
शाम 6:20 बजे, दीपिका पादुकोण की मैनेजर, करिश्मा प्रकाश पूछताछ के बाद NCB कार्यालय से निकलीं। करीब सात घंटे तक एजेंसी ने उससे पूछताछ की। करिश्मा आज करीब 11 बजे NCB ऑफिस पहुंची थीं।
4:15 बजे: NCB के सूत्रों का कहना है कि करण जौहर की कथित 2019 ड्रग पार्टी एजेंसी के रडार पर है। जिन हस्तियों ने पार्टी में शिरकत की - जिनमें विक्की कौशल, रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और मलाइका अरोड़ा शामिल हैं, इन सबको NCB पूछताछ के लिए बुला सकती है। 2019 में दिल्ली के पूर्व विधायक और अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने बॉलीवुड सितारों के खिलाफ पार्टी में ड्रग्स लेने के आरोप में शिकायत दर्ज की थी। करण ने पार्टी से इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था।
दोपहर 3:05 बजे रकुल प्रीत सिंह पूछताछ के बाद अपने घर पहुंची। एनसीबी ने आज उनसे पूछताछ की थी।
2:45 बजे, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कहा है कि रिया चक्रवर्ती को ड्रग ट्रैफिक नेटवर्क से जुड़े होने के कारण गिरफ्तार किया गया था।
2:30 बजे, सूत्रों से जानकारी मिली कि एनसीबी ने खुलासा किया कि दीपिका पादुकोण ड्रग्स के लिए व्हाट्सएप चैट ग्रुप की एडमिन थीं। करिश्मा प्रकाश और जया साहा भी उस ग्रुप का हिस्सा थीं।
2:20 बजे, राकुल प्रीत सिंह पूछताछ के बाद NCB कार्यालय से निकलीं।
2:10 बजे, रकुल प्रीत सिंह ने रिया चक्रवर्ती से ड्रग्स के बारे में बात करना कबूल किया। उसने NCB को बताया कि रिया ने ड्रग्स को उसके घर पर रखा था। रकुल ने जोर देकर कहा कि उसने कभी ड्रग्स नहीं ली।
1: 40 बजे, क्षितिज प्रसाद को एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया। धर्मा प्रोडक्शंस के पूर्व कर्मचारी अनुभव चोपड़ा को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था। एनसीबी ड्रग विवाद में उसकी भूमिका की जांच कर रही है। उन्हें क्षितिज प्रसाद का करीबी बताया जाता है।
दोपहर 12:20 बजे, सूत्रों के मुताबिक एनसीबी ने रकुल प्रीत सिंह और करिश्मा प्रकाश को एक-दूसरे के सामने बैठाकर पूछताछ की। उन्हें जया साहा की चैट दिखाई गई।
सुबह 11:15 बजे, एनसीबी की एक टीम धर्मा प्रोडक्शन के कर्मचारी क्षितिज प्रसाद के मुंबई स्थित घर पर गई। क्षितिज, करण जौहर की कंपनी में काम करते हैं।
सुबह 11:00 बजे दीपिका पादुकोण की टैलेंट मैनेजर करिश्मा प्रकाश एनसीबी कार्यालय पहुंची।
सुबह 10:30 बजे रकुल प्रीत सिंह पूछताछ के लिए NCB कार्यालय पहुंची। गुरुवार को, उसने NCB से कोई समन प्राप्त करने से इनकार कर दिया। बाद में NCB के अधिकारी समन जारी करने के लिए उनके घर पहुंचे।
सुबह 9:40 बजे, रकुल प्रीत सिंह एनसीबी कार्यालय पहुंचने के लिए अपने घर से निकली। NCB के सूत्रों के अनुसार, रिया ने NCB को दिए बयान में ड्रग में रकुल प्रीत के शामिल होने की बात भी कबूल की।