- Home
- National News
- नव वर्ष पर भारतीय सैनिकों ने China व Pakistan के सैनिकों के साथ मिठाईयों का आदान-प्रदान कर बधाईयां दी
नव वर्ष पर भारतीय सैनिकों ने China व Pakistan के सैनिकों के साथ मिठाईयों का आदान-प्रदान कर बधाईयां दी
- FB
- TW
- Linkdin
पाकिस्तान से चिलेहाना में शुभकामनाएं
1 जनवरी को, भारतीय सेना ने पूरी गर्मजोशी के साथ नियंत्रण रेखा पर शांति बनाए रखने की इच्छा प्रदर्शित करते हुए नए साल पर पाकिस्तान को शुभकामनाएं दी। भारत-पाकिस्तान के सैनिकों ने चिलेहाना- टिथवाल क्रॉसिंग पॉइंट (Chilehana - Tithwal Crossing Point) पर मिठाइयां भेंट की।
पिछले साल फरवरी में संघर्ष विराम समझौते (Seize fire) के बाद नियंत्रण रेखा (LoC) पर लंबे समय तक शांति रही है।
भारतीय सेना के ये सकारात्मक प्रयास नियंत्रण रेखा पर लंबे समय तक शांति की दिशा में आगे बढ़ेंगे। माना जा रहा है कि दोनों देशों के इस प्रयास से दोनों सीमाओं पर शांति स्थापित हो सकेगी।
चीन के दोहरेपन के बीच भारत ने खिलाई मिठाईयां
पिछले डेढ़ साल से भारत और चीन की सेनाओं के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चल रही टेंशन को दूर करने के लिए भारत ने नव वर्ष के अवसर पर पीएलए सैनिकों को मिठाइयां खिलाई और बधाई दी।
भारतीय सेना ने बताया कि भारतीय जवानों और चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के सैनिकों ने साल के पहले दिन LAC पर अलग-अलग जगह एक-दूसरे को नए साल के आगमन की बधाई दी। साथ ही दोनों सेनाओं ने हॉट स्प्रिंग्स, डेमचॉक, नाथू ला, कोंगरा ला, केके पास, DBO, बॉटलनेक, कोंकाला, चुशुल मोल्डो, बूम ला और वाछा दमाई में आपस में मिठाइयां भी शेयर कर नए साल का जश्न मनाया।
हालांकि, नए साल पर ही चीनी सैनिकों ने अपने देश को एक वीडियो संदेश भेजकर गलवान घाटी की एक इंच भी जमीन न देने का वादा किया है। चीन की कम्युनिस्ट सरकार के अधिकारिक पत्र ग्लोबल टाइम्स ने इस वीडियो को साझा करते हुए न्यूज प्रकाशित की है।
यह भी पढ़ें:
New Year पर China की गीदड़भभकी, PLA ने ली शपथ-Galvan Valley की एक इंच जमीन नहीं देंगे