- Home
- National News
- निर्भया केसः अक्षय ठाकुर ने नई याचिका में कही ये 5 बातें, इसलिए रुकवाना चाह रहा है फांसी
निर्भया केसः अक्षय ठाकुर ने नई याचिका में कही ये 5 बातें, इसलिए रुकवाना चाह रहा है फांसी
नई दिल्ली. निर्भया केस के दोषियों को 3 मार्च को फांसी दी जानी है, पर फांसी की तारीख आने से पहले ही दोषियों ने कानूनी हथकंडा अपना लिया है। पवन के अलावा अक्षय ने भी नई याचिका दायर की है और दया की मांग की है। अक्षय ने नई याचिका दायर करते हुए कहा कि उसकी पुरानी याचिका में सभी तथ्य और सभी तर्क नहीं थे। इसलिए उसकी याचिका में एक और बार सुनवाई होनी चाहिए। वहीं पवन ने भी खुद को नाबालिग बताते हुए फांसी टालने की कोशिश की है।
15

अक्षय ने अपनी याचिका में कहा कि पिछली बार जल्दबाजी में अधूरी याचिका दायर की गई थी। इसमें दोषी के हस्ताक्षर, शपथपत्र, आर्थिक स्थिति, अपराधिक रिकॉर्ड जैसे जरूरी दस्तावेज नहीं लगाए गए थे।
25
दोषी ने अपनी याचिका में लिखा कि न्यायहित में अक्षय ठाकुर की याचिका पर दोबारा सुनवाई की जानी चाहिए।
35
दया याचिका पर सुनवाई के दौरान केस के हर बिंदू पर ध्यान नहीं दिया गया था।
45
याचिका में यह भी लिखा है कि अक्षय की फांसी से उसकी बीवी और बच्चा भी प्रभावित होंगे।
55
इसकी वजह से उसके परिवार को सामाजिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि इसमें उनकी कोई गलती नहीं है।
Latest Videos