- Home
- National News
- तिहाड़ जेल पहुंचा जल्लाद, निर्भया के दोषियों का डमी बनाकर दी मौत, रस्सी, तख्ते और लिवर का भी ट्रायल
तिहाड़ जेल पहुंचा जल्लाद, निर्भया के दोषियों का डमी बनाकर दी मौत, रस्सी, तख्ते और लिवर का भी ट्रायल
नई दिल्ली. निर्भया के चारों दोषियों को एक फरवरी को फांसी पर लटकाया जाना है। उससे एक दिन पहले पवन जल्लाद ने तिहाड़ जेल पहुंच ट्रायल किया। जल्लाद ने चारों दोषियों का डमी बनाकर फांसी पर चढ़ाया। इस दौरान कैदी के वजन से डेढ़ गुना ज्यादा वजन के पुतलों को लटकाया गया। रस्सी, तख्ते और लिवर का भी ट्रायल हुआ। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के चारों दोषियों को एक फरवरी की सुबह 6 बजे फांसी की तारीख तय की है। निर्भया केस में कुल 6 दोषी थे, जिसमें से एक (मुख्य दोषी राम सिंह) ने जेल के अंदर ही आत्महत्या कर ली। एक को नाबालिग होने की वजह से 3 साल की सजा के बाद रिहा कर दिया गया।
110

ऐसे में बताते हैं 16-17 दिसंबर 2012 की उस रात की कहानी, जब निर्भया से गैंगरेप हुआ। इसके बाद 13 दिनों तक जिंदगी के लिए जंग लड़ती रही। इस दौरान निर्भया की क्या हालता थी, उनकी मां ने वह दर्द एक इंटरव्यू में बयां किया।
210
दक्षिणी दिल्ली के मुनिरका बस स्टॉप पर 16-17 दिसंबर 2012 की रात पैरामेडिकल की छात्रा अपने दोस्त को साथ एक प्राइवेट बस में चढ़ी। उस वक्त पहले से ही ड्राइवर सहित 6 लोग बस में सवार थे। किसी बात पर छात्रा के दोस्त और बस के स्टाफ से विवाद हुआ, जिसके बाद चलती बस में छात्रा से गैंगरेप किया गया। लोहे की रॉड से क्रूरता की सारी हदें पार कर दी गईं। छात्रा के दोस्त को भी बेरहमी से पीटा गया। बलात्कारियों ने दोनों को महिपालपुर में सड़क किनारे फेंक दिया गया। पीड़िता का इलाज पहले सफदरजंग अस्पताल में चला, सुधार न होने पर सिंगापुर भेजा गया। घटना के 13वें दिन 29 दिसंबर 2012 को सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में छात्रा की मौत हो गई।
310
निर्भया की मां ने एक इंटरव्यू में बताया था कि निर्भया से गैंगरेप के बाद उसके साथ 13 दिन में जो दर्द हुआ, उसे मैंने सिर्फ देखा, लेकिन मेरी बेटी ने जो सजा, उसे मैं भुलाए नहीं भूल सकती हूं।
410
निर्भया की मां ने बताया था कि जिस लड़की पर हमने कभी हाथ नहीं उठाया, उसे ऐसे दर्द से गुजरना पड़ा। इतना कहते ही निर्भया की मां की आंखों से आंसू टपकने लगते हैं।
510
मां ने बताया, वह अस्पताल में थी। 3 दिन बाद उसे होश आया तो उसने मेरी तरफ देखा और बोली मां आज तू नहाई नहीं क्या? तेरी बिंदी कहां है? जा बिंदी लगाकर आ। हादसे से चंद दिनों पहले ही मेरे लिए चूड़ी और नेल पॉलिश लेकर आई थी, आज भी वो चूड़ी और नेल पॉलिश ऐसे ही रखे हैं।
610
मां ने बताया था कि दर्द की वजह से मेरी बेटी सो नहीं पाती थी। दर्द को कंट्रोल करते हुए कहती थी, मम्मी पापा, मैं ठीक हो जाऊंगी। आप दोनों परेशान न हो। लेकिन उसे ऐसा सदमा और दर्द था कि वह सो नहीं पाती थी।
710
मां ने बताया कि बेटी इतना ज्यादा डरी थी कि कहती थी कि मां आंख बंद करते ही लगता है कि कोई आसपास खड़ा है। डर से आंख ही बंद नहीं करती थी। उसके पास दो नर्स हमेशा उसके पास रहते थे।
810
मां ने बताया था कि मौत से पहले निर्भया उंगलियों पर दिन गिना करती थी। वह मुझसे बोलती थी, मां आज कौन सा दिन है। बहुत दिन हो गए हैं। मुझे घर जाना है। जब नर्स कहती कि अभी तबीयत ठीक नहीं है, तब वह मायूस हो जाती थी।
910
जिस दिन निर्भया का निधन हुआ, उस दिन शायद उसे पता चल गया था। उसने अपने पापा को बुलाया और बोली, आई एम सॉरी पापा। मैंने आप दोनों को बहुत तकलीफ दी है। फिर मेरा हाथ पकड़ा और अपने गले लगा लिया। उस वक्त हम सिंगापुर के अस्पताल में थे।
1010
निधन वाले दिन बेटी ने हम दोनों से कहा कि आप लोग जल्दी से जाकर खाना खा कर आओ। थोड़ी देर में किसी ने पुकारा और कहा कि आपकी बेटी बुला रही है। वहां गए तो देखा उसकी आंखों बंद हो रही थीं। वह हमें देख नहीं पाई। फिर उसने कभी आंखें नहीं खोलीं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.
Latest Videos