- Home
- National News
- अपनी लिखी 19 पन्नों की डायरी के दम पर मौत से बचना चाहता है निर्भया का दोषी विनय, चली ये नई चाल
अपनी लिखी 19 पन्नों की डायरी के दम पर मौत से बचना चाहता है निर्भया का दोषी विनय, चली ये नई चाल
| Published : Jan 25 2020, 06:01 PM IST / Updated: Jan 27 2020, 09:40 AM IST
अपनी लिखी 19 पन्नों की डायरी के दम पर मौत से बचना चाहता है निर्भया का दोषी विनय, चली ये नई चाल
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
दक्षिणी दिल्ली के मुनिरका बस स्टॉप पर 16-17 दिसंबर 2012 की रात पैरामेडिकल की छात्रा अपने दोस्त को साथ एक प्राइवेट बस में चढ़ी। उस वक्त पहले से ही ड्राइवर सहित 6 लोग बस में सवार थे। किसी बात पर छात्रा के दोस्त और बस के स्टाफ से विवाद हुआ, जिसके बाद चलती बस में छात्रा से गैंगरेप किया गया। लोहे की रॉड से क्रूरता की सारी हदें पार कर दी गईं। छात्रा के दोस्त को भी बेरहमी से पीटा गया। बलात्कारियों ने दोनों को महिपालपुर में सड़क किनारे फेंक दिया गया। पीड़िता का इलाज पहले सफदरजंग अस्पताल में चला, सुधार न होने पर सिंगापुर भेजा गया। घटना के 13वें दिन 29 दिसंबर 2012 को सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में छात्रा की मौत हो गई।
25
विनय ने साल 2013 में कॉलेज का एग्जाम देने के लिए एक महीने के लिए जमानत की अर्जी दी, लेकिन कोर्ट ने स्वीकार नहीं किया। कोर्ट में विनय ने कहा था कि घटना के वक्त वह बस में नहीं था। वह दोषी पवन गुप्ता के साथ संगीत कार्यक्रम देखने गया था।
35
दोषी विनय शर्मा रविदास झुग्गी झोपड़ी में रहता था। वह जिम ट्रेनर का काम करता था। 6 दोषियों में सिर्फ विनय ही इकलौता है जिसने स्कूल में पढ़ाई की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उसे अच्छी अंग्रेजी आती है।
45
वकील ने बताया कि विनय ने 19 पन्नों की एक डायरी भी लिखी है। डायरी का शीर्षक दरिंदा है। जेल प्रशासन ने दोषी विनय की पेंटिंग और डायरी कोर्ट में पेश किया। इसके बाद कोर्ट ने कहा कि सभी दस्तावेज दोषियों को दे दिए जाएं।
55
वकील एपी सिंह ने बताया कि दोषी विनय ने जेल में कुछ पेंटिंग्स बनाई थी, जिसकी तिहाड़ हाट में बिक्री की गई। उन्होंने कहा कि अभी तक यह नहीं बताया गया कि उस पेंटिंग से कितनी पैसे मिले हैं। उससे कितनी कमाई हुई है। विनय ने कुल 11 पेंटिंग बनाई थी।