- Home
- National News
- निर्भया के दोषियों को फांसी देने की 'फाइनल' तैयारी, जल्लाद को लेकर आ रहे इस अपडेट को भी जान लीजिए
निर्भया के दोषियों को फांसी देने की 'फाइनल' तैयारी, जल्लाद को लेकर आ रहे इस अपडेट को भी जान लीजिए
| Published : Jan 22 2020, 09:42 AM IST / Updated: Jan 22 2020, 11:14 AM IST
निर्भया के दोषियों को फांसी देने की 'फाइनल' तैयारी, जल्लाद को लेकर आ रहे इस अपडेट को भी जान लीजिए
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
पवन जल्लाद के रूकने की व्यवस्था भी तिहाड़ जेल में की गई है। वो यहां जेल में बने एक फ्लैट में रुकेगा। तिहाड़ जेल मुख्यालय से चंद कदम दूर स्थित सेमी ओपन जेल के एक फ्लैट से तीन कैदियों को दूसरे कमरे में स्थानांतरित किया गया है। सूत्रों का कहना है कि इस कमरे को जल्लाद पवन के लिए खाली कराया गया है। इस कमरे में उसके ठहरने का इंतजाम किया जाएगा।
27
बताया गया कि पवन के लिए एक र्फोंल्डग बैड, रजाई और गद्दे की व्यवस्था की जा रही है। उसका भोजन कैंटीन में तैयार किया जाएगा। वह 30 जनवरी को तिहाड़ पहुंच जाएगा।
37
सूत्रों ने बताया कि तीन नंबर जेल में बंद निर्भया के चारों दोषी मुकेश, अक्षय, पवन और विनय की मंगलवार सुबह करीब 11 बजे जेल के ही अस्पताल में मेडिकल जांच कराई गई। सुबह विनय ने अपने पेट में दर्द होने की शिकायत की थी। डॉक्टरों ने उसकी जांच की और दवाई दी।
47
इस संबंध में जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि शाम को भी चारों की जांच कराई। इनकी सभी रिपोर्ट सामान्य आईं। बताया गया कि मंगलवार रात उनकी सुरक्षा के लिए सेल के आसपास चार-चार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। इनमें जेल के वार्डन तथा टीएसपी के पुलिसकर्मी शामिल हैं।
57
जेल सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार शाम सेमी ओपन जेल में बने एक फ्लैट को खाली कराया गया। इस फ्लैट में वे तीन कैदी रह रहे हैं, जिनकी सजा के 13 साल पूरे हो चुके हैं। इन तीनों को अन्य कैदियों के साथ रखा गया है। खाली कराया गया फ्लैट पवन जल्लाद के लिए रखा गया है। 30 जनवरी को पवन जल्लाद तिहाड़ पहुंच रहा है। यहां वह 1 फरवरी की दोपहर तक रहेगा।
67
मेरठ का पवन जल्लाद एक पुश्तैनी जल्लाद परिवार से ताल्लुक रखता है। उनके दादा परदादा भी जेल में कैदियों को फांसी देने का काम करते आए हैं।
77
पवन जल्लाद भी चाहता है कि उसका बेटा भी यही काम को आगे बढ़ाए। निर्भया के दोषियों से पहले पवन जल्लाद चाहता था कि वो मुंबई हमलो के आतंकी कसाब को फांसी पर लटकाए लेकिन किसी कारण ये संभव नहीं हो पाया था। अब पवन जल्लाद निर्भया गैंगरेप और मर्डर के दोषियों को फांसी देने को तैयार हैं।