- Home
- National News
- हे भगवान! फिर हुई निर्भया जैसी वारदात, चलती बस में चाकू दिखाकर क्लीनर ने रात भर लड़की से रेप किया
हे भगवान! फिर हुई निर्भया जैसी वारदात, चलती बस में चाकू दिखाकर क्लीनर ने रात भर लड़की से रेप किया
दिसंबर की रात में दिल्ली की सड़कों पर चलती बस में निर्भया के साथ गैंगरेप हुआ था। पिछले साल दोषियों को फांसी मिली, लेकिन अब भी निर्भया जैसे केस थम नहीं रहे हैं। पुणे में 21 साल की एक लड़की के साथ चलती बस में रेप का मामला सामने आया है।
17

लड़की ने आरोप लगाया कि प्राइवेट बस के अंदर बस क्लीनर समीर देवकर ने वारदात को अंजाम दिया।
27
घटना पुणे के राजनगांव इलाके में हुई। पीड़िता गोंदिया की रहने वाली है और पुणे की एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है। वह अपनी बहन की शादी में भंडारा गई थी। शादी समारोह के बाद वह भंडारा के पास स्थित नागपुर बस डिपो से अकेली पुणे लौट रही थी।
37
पुणे में एक 21 साल की लड़की ने आरोप लगाया है कि उसके साथ चलती निजी लग्जरी बस के अंदर बस क्लीनर समीर देवकर ने रेप किया। पुणे के रंजनगांव पुलिस स्टेशन में वारदात की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
47
पीड़िता के मुताबिक, महिला 6 जनवरी को नागपुर में बस में सवार हुई थी। यात्रा शुरू होने के बाद बस क्लीनर समीर देवकर उसकी सीट पर आया और कहने लगा कि वह जहां पर बैठी है वह सीट पहले से ही बुक है। बस क्लीनर समीर देवकर ने पीछे की सीट पर जाकर बैठने के लिए कहा।
57
लड़की बस क्लीनर समीर देवकर की बात सुनकर पीछे चली गई। आधी रात के बाद बस क्लीनर समीर देवकर उसके पास आया और धमकी देने के बाद उसके साथ मारपीट की।
67
आरोप है कि बस क्लीनर ने लड़की को अकेला देखकर चाकू दिखाया और जान से मारने की धमकी देकर रेप किया। 6 जनवरी की सुबह पुणे पहुंचने के बाद लड़की ने एक दोस्त को सारी बात बताई।
77
पुलिस के मुताबिक, महिला बहुत डर गई थी इसलिए उसने अलार्म नहीं बजाया। रंजनगांव में बोर्डिंग के बाद उसने एक दोस्त से घटना के बारे में बताया, जिसके बाद उसने पुलिस में घटना की रिपोर्ट करने की सलाह दी। लड़की के बयानों के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.
Latest Videos