- Home
- National News
- पाकिस्तान ने लद्दाख के मौसम के गलत आंकड़े पेश किए; लोग बोले- कौन से गोले से साइंस पढ़े हो
पाकिस्तान ने लद्दाख के मौसम के गलत आंकड़े पेश किए; लोग बोले- कौन से गोले से साइंस पढ़े हो
नई दिल्ली. पाकिस्तान को भारत की नकल करना भारी पड़ गई। पाकिस्तान ने भारत के लद्दाख की वेदर रिपोर्ट बताने की असफल कोशिश की तो ट्विटर पर लोगों के निशाने पर आ गए। पाकिस्तान ने लद्दाख की वेदर रिपोर्ट राष्ट्रीय रेडियो चैनल के ट्विटर हैंडल से शेयर की, लेकिन इसमें बड़ी गलती थी, जिसे ट्विटर यूजर्स ने भांप लिया।

दरअसल, भारत के मौसम विभाग ने हाल ही में जम्मू कश्मीर और लद्दाख के मौसम के साथ पाक अधिकृत गिलगिट बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद की वेदर रिपोर्ट जारी करना शुरू किया है। भारत इस वेदर रिपोर्ट के जरिए पाकिस्तान को यह संदेश देना चाहता है कि पीओके भारत का अभिन्न अंग है।
पाकिस्तान ने की नकल, लेकिन हो गई गलती
भारत की नकल करते हुए पाकिस्तान के रेडियो के ट्विटर हैंडल से लद्दाख के मौसम का हाल बताया गया। लेकिन इसमें लद्दाख का अधिकतम तापमान -4 और न्यूनतम तापमान -1 बताया गया। जबकि - में अंक बढ़ने पर वैल्यू और कम हो जाती है। इस गलती को देखकर लोगों ने पाकिस्तान की क्लास लगा दी।
एक यूजर ने लिखा, ये ट्वीट पढ़ कर पाकिस्तान की मैक्सिमम औकात और मिनिमम आईक्यू का पता चल गया।
वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- -4 Max, -1 min कौन से गोले से साइंस पढ़े हो?
कुछ यूजर्स ने ये भी सलाह दे दी कि पाकिस्तान को अपने डेडी की नकल नहीं करनी चाहिए।
आईएमडी द्वारा अपने बुलेटिन में पीओके को शामिल करने के बाद दूरदर्शन ने भी गिलगिट बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद की वेदर रिपोर्ट बताना शुरू की है। जल्द ही प्राइवेट चैनल भी इसे शुरू कर देंगी।
पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भारत ने दिया कड़ा संदेश
भारत ने पाकिस्तान की नापाक हरकत को लेकर फटकार लगाई थी। भारत ने गिलगिट बाल्टिस्तान में चुनाव कराने के पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नाराजगी जताई है। साथ ही भारत ने बेहद सख्त आपत्ति जताते हुए कहा कि पाकिस्तान गिलगिट बाल्टिस्तान क्षेत्र को खाली करे।
भारत ने इस मामले पर नाराजगी जाहिर करते हुए पाकिस्तान को डेमार्श जारी किया। भारत ने इसमें साफ कर दिया है कि गिलगिट और बाल्टिस्तान भारत का अभिन्न और वैध हिस्सा है। इसलिए पाकिस्तान की न्यायिक व्यवस्था यानी सुप्रीम कोर्ट को इस पर आदेश जारी करने का कोई अधिकार नहीं है। साथ ही भारत ने पाकिस्तान को यह क्षेत्र खाली करने को कहा है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.