Photos : श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य, PM बोले - छठी मइया सभी के जीवन में सुख-समृद्धि दें
First Published Nov 20, 2020, 5:39 PM IST
पटना. बिहार, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में छठ का महापर्व मनाया जा रहा है। छठ पूजा के दूसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालु गंगा नदी के घाट पर पहुंचे। श्रद्धालु सूप पर फल, ठेकुए, कसार सजाकर पहुंचे। लोगों ने सूर्य को अर्घ्य दिया। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठ पूजा पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। आईए तस्वीरों में देखते हैं कि देश में किस तरह से छठ पूजा मनाई गई।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, सूर्य की आराधना के महापर्व छठ की समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत मंगलकामनाएं। छठी मइया सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और सूर्यदेव के ओज का संचार करें।

बिहार के पटना में गंगा घाट पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इससे पहले पटना प्रशासन ने लोगों से अपील की थी कि वे घर पर ही छठ मनाएं। हालांकि, इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग गंगा के घाट पर पहुंचे।
Today's Poll
आप कितने खिलाड़ियों के साथ खेलना पसंद करते हैं?