- Home
- National News
- दिल्ली हिंसा के बीच सामने आई 1 तस्वीर, दुल्हन को लेने पैदल ही बारात लेकर निकल पड़ा दूल्हा
दिल्ली हिंसा के बीच सामने आई 1 तस्वीर, दुल्हन को लेने पैदल ही बारात लेकर निकल पड़ा दूल्हा
| Published : Feb 27 2020, 12:49 PM IST / Updated: Feb 28 2020, 12:07 PM IST
दिल्ली हिंसा के बीच सामने आई 1 तस्वीर, दुल्हन को लेने पैदल ही बारात लेकर निकल पड़ा दूल्हा
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
111
26 फरवरी को दिल्ली के करावल नगर में दंगाई आतंक मचा चुके थे। हर तरफ ईंट और पत्थर फैले थे।
211
गाड़ियों में आग लगाई जा चुकी थी। कई दुकानें जला दी गई थी।
311
हिंसा में कई लोगों को जबरदस्त ढंग से पीटा गया था। लेकिन इस बीच एक तस्वीर ऐसी भी आइए, जिसने सभी का ध्यान खींचा।
411
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर आपस में भिड़े दो ग्रुप्स के बीच हिंसक झड़प ने दिल्ली को सुलगा दिया।
511
हालात ऐसे हो गए कि लोग अपने घरों में ही दुबके रहे।
611
लेकिन इस बीच एक दूल्हा अपनी दुल्हनिया को लेने पैदल ही निकल पड़ा।
711
जब पूरी दिल्ली हिंसा की आग में जल रही थी, उस दौरान ये दूल्हा सिर पर पगड़ी पहने अपनी दुल्हन को लेने निकल गया।
811
इस बारात को देख सभी हैरान है। ऐसे माहौल में जब सभी अपनी जान बचाने के लिए घरों में दुबके थे, वैसे माहौल में ये शख्स अपनी दुल्हनिया को लेने बेखौफ निकल गया।
911
बता दें कि बीते रविवार से दिल्ली में माहौल काफी चिंताजनक बना हुआ है।
1011
हिंसा और झड़प के बीच सड़कों पर हजारों-लाखों गाड़ियां जला दी गई।
1111
इस बीच एक अच्छी तस्वीर माहौल को शांत करने में काफी मददगार होती है।