- Home
- National News
- चीन को छोड़ना मत...20 जवानों की शहादत के बाद गुस्से में पूरा देश, Photos में देखें, सड़कों पर उतरे लोग
चीन को छोड़ना मत...20 जवानों की शहादत के बाद गुस्से में पूरा देश, Photos में देखें, सड़कों पर उतरे लोग
नई दिल्ली. पूर्वी लद्दाख में भारत के 20 जवान शहीद हो गए। चीन के बात करने की आंड़ में भारत को धोखा दिया, जिसका पूरे देश में विरोध हो रहा है। देश के कोने-कोने से आवाज आ रही है कि अब बहुत हो चुका है। अब चीन को सबक सिखाना ही पड़ेगा। बता दें कि 15 जून की रात भारत चीन सीमा पर हिंसक झड़प हुई। विदेश मंत्रालय ने बताया कि 15 जून को देर शाम और रात को चीन की सेना ने वहां यथास्थिति बदलने की कोशिश की। यथास्थिति से मतलब है कि चीन ने एलएसी बदलने की कोशिश की। भारतीय सैनिकों ने रोका और इसी बीच झड़प हुई।

तीनों सेनाओं को अलर्ट पर रखने का फैसला
सेना से जुड़े सूत्रों ने बताया कि बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुखों की एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। इसी में तीनों सेनाओं का अलर्ट पर रखने का फैसला लिया गया। सेना ने पहले ही अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के साथ अपने सभी प्रमुख फ्रंट-लाइन ठिकानों पर जवानों को रवाना कर दिया है। लद्दाख में सीमा से सटे गांव खाली करवाने की तैयारी शुरू हो गई है। सेना ने एहतियातन लोगों से गांव खाली करने को कहा है।
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में चीन के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया। वाराणसी के लोगों ने एक NGO (विशाल भारत संस्थान) के बैनर तले चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
वाराणसी में विरोध प्रदर्शन की तस्वीर। लोगों ने हाथ में बैनर लेकर प्रदर्शन किया।
वाराणसी के लोगों ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला जलाकर विरोध किया।
वाराणसी से विरोध प्रदर्शन की तस्वीर।
पटना के लोगों ने चीन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करते हुए चीन के झंडे और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पुतले जलाए गए।
पटना में चीन के राष्ट्रपति का पुतला जलाया गया।
पटना में चीन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।
गुजरात में भी चीन का विरोध दिखाई दिया यहां लोगों ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला जलाया और लोगों ने चीन के उपर अपना गुस्सा निकाला।
गुजरात में चीनी सामानों का बहिष्कार किया गया।
गुजरात में चीन के राष्ट्रपति की फोटो जलाई गई।
गुजरात में विरोध प्रदर्शन की तस्वीर। विरोध जताने वाले लोगों ने कहा कि इस बार चीन को छोड़ना मत।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.