- Home
- National News
- Agriculture Bill को जैसे ही पीएम मोदी ने किया रद्द करने का ऐलान, सोशल मीडिया पर आ गई मीम्स की बाढ़
Agriculture Bill को जैसे ही पीएम मोदी ने किया रद्द करने का ऐलान, सोशल मीडिया पर आ गई मीम्स की बाढ़
- FB
- TW
- Linkdin
अपने बयानों के कारण अकसर विवादों में रहने वालीं कंगना रानावत से जोड़कर कृषि कानूनों पर मीम्स बनाए गए हैं। इसके अलावा फिल्मी सीन्स को लेकर भी मीम्स सामने आए हैं। इसमें लिखा गया-साला, ये दु:ख कहीं खत्म नहीं होता है बे?
लोगों ने अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना की तस्वीरों के जरिये कृषि कानून वापस लेने पर टिप्पणी की है। इसमें दोनों कलाकारों को फटे कपड़ों में दिखाकर लिखा गया कि मोदीजी ने किया है, तो सोच-समझकर किया होगा।
कंगना की रोती हुई तस्वीर शेयर करते हुए मीम्स बनाया गया-अभी तो हमें और जलील होना है। बता दें कि कंगना लगातार अपने बयानों के कारण विवादों में घिरी रहती हैं। यह और बात है कि वे सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।
अक्षय कुमार और एक बच्चे के अलग-अलग मूड के फोटो शेयर करते हुए दिखाया गया कि कृषि कानून को लेकर 'भक्त' खुश थे, लेकिन जैसे ही मोदी ने उन्हें रद्द करने का ऐलान किया...टेंशन बढ़ गई।
अलग-अलग मूड की इन तस्वीरें के जरिये मोदी समर्थकों की टेंशन को दिखाया गया है। जैसे कृषि कानून निरस्त होने के बाद वे सुधबुध खो बैठे हों। उन्हें कुछ समझ ही नहीं आया है कि ये क्या हो गया?
तारक मेहता के प्रसिद्ध किरदार जेठालाल की अलग-अलग तस्वीरों के जरिये मीम्स बनाया गया कि लोग समझने की कोशिश कर रहे हैं कि मोदी ने आखिर कृषि कानून वापस लेने का फैसला क्यों लिया?
फिल्म अभिनेता शरमन जोशी की तस्वीरों के जरिये लोगों ने कृषि कानूनों को लेकर सरकार का समर्थन करते आ रहे लोगों की टेंशन को दिखाया है। लिखा-अब ये भी डिफेंड करना पड़ेगा।
एक फिल्म की तस्वीर के जरिये लिखा गया-ये मेरा बाप नहीं हो सकता...यानी कृषि कानून निरस्त करने के ऐलान ने मोदी समर्थकों को बड़ा सदमा दिया है।