नवंबर तक 80 करोड़ लोगों को मिलेगा फ्री में राशन, जानें किसे मिलेगा इस योजना का लाभ
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए कई बड़ी घोषणाएं की। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण कई राज्यों में लॉकडाउन लगा था जिस कारण से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा ऐसे में गरीब परिवारों को 8 महीने तक फ्री में राशन दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने वैक्सीन को लेकर भी बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि प्रायवेट अस्पतालों में वैक्सीन की कीमत केवल 150 होगी। जानें पीएम मोदी की इस योजना का लाभ किसे मिलेगा।
- FB
- TW
- Linkdin
नवंबर तक गरीबों को मिलेगा फ्री अनाज
देशवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा पिछले साल जब लॉकडाउन लगाया गया था कि तह केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के जरिए 80 करोड़ देशवासियों को 8 महीने तक फ्री में राशन दिया। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण भी कई राज्यों में लॉकडाउन लगाया गया। ऐसे में फ्री राश की योजना को 2 महीने के लिए बढ़ा दिया गया था।
दीपावली तक मिलेगा लाभ
पीएम मोदी ने कहा कि अब हमने फैसला किया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अब दीपावली तक के लिए बढ़ाया जा रहा है। नवंबर तक 80 करोड़ गरीबों लोगों को हर महीने फ्री में अनाज दिया जाएगा।
किसे मिलेगा लाभ
इस योजना का लाभ राशनकार्ड धारकों को मिलेगा। राशनकार्ड धारक अब दिवाली तक राशन कार्ड पर मिलने वाले कोटे के अतिरिक्त 5 किलो फ्री अनाज पा सकते हैं। अगर किसी परिवार को पांच किलो राशन मिलता है तो पांच किलो उसे फ्री में दिया जाएगा।
कब लागू हुई थी योजना
कोरोना संक्रमण के कारण मार्च 2020 में जब लॉकडाउन लगाया गया था तब इस योजना का ऐलान हुआ था। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (PM Garib Kalyan Package) का हिस्सा थी। राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों के आधार पर प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज (गेहूं अथवा चावल) और प्रति परिवार एक किलो दाल मुफ्त देने की घोषणा की थी।
Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें मास्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona