- Home
- National News
- क्यों कभी छुट्टी नहीं लेते प्रधानमंत्री मोदी ? PM ने दिए थे ऐसे ही इंटरेस्टिंग सवालों के जवाब
क्यों कभी छुट्टी नहीं लेते प्रधानमंत्री मोदी ? PM ने दिए थे ऐसे ही इंटरेस्टिंग सवालों के जवाब
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 70 साल के हो गए हैं। मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वाडनगर में हुआ था। नरेंद्र मोदी ने मई 2014 में देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। पीएम के जन्मदिन के मौके पर हम उनसे जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स बता रहे हैं, जैसे वे क्या खाते हैं, दिन की शुरुआत कैसे करते हैं या फिर उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनने के बाद छुट्टी क्यों नहीं ली। पीएम ने अलग अलग इंटरव्यू में इन सवालों के जवाब खुद जवाब दिए हैं। आईए जानते हैं, उनसे जुड़ीं कुछ रोचक बातें....
| Published : Sep 17 2020, 07:22 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
जवाब : नहीं। मैं जहां जाता हूं वहां के लोग के लोग जो खिलाते हैं बड़े चाव और शौक से खाता हूं।
जवाब- मैं 4 से 6 घंटे की नींद लेता हूं, लेकिन यह मेरे काम पर निर्भर करता है। हालांकि मैं जितनी देर सोता हूं, गहरी नींद लेता हूं। बिस्तर पर जाने के कुछ ही मिनट बाद मुझे नींद आ जाती है।
जवाब : मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री रहते हुए मैं कभी छुट्टी पर नहीं गया। मेरे काम की वजह से मुझे पूरे भारत में यात्रा करने और लोगों से बातचीत करने के मौका मिलता है। मैं उनकी खुशियों, दुखों और इच्छाओं को जान पाता हूं। इससे मुझे नई ऊर्जा मिलती है।
जवाब : मेरे दिन की शुरुआत योग से होती है। यह दिमाग और शरीर के लिए फायदेमंद है। यह मुझे पूरे दिन तरोताजा रखता है। सुबह मैं अखबार जरूर पढ़ता हूं, ईमेल चेक करता हूं और कुछ फोन कॉल्स लेता हूं। मैं नरेंद्र मोदी एप पर दिए गए कमेंट और फीडबैक को भी देखता हूं।
जवाब मैं खाने का बहुत शौकीन नहीं हूं। मैं रोज शाकाहारी खाना पसंद करता हूं। मुझे भारत में अलग-अलग हिस्सों में जाने का मौका मिलता है, जिससे मैं तरह-तरह के खाने का स्वाद ले पाता हूं।
जवाब : मैं वर्तमान में भरोसा करता हूं। आज का दिन मेरा सबसे पसंदीदा दिन है। मैं मानता हूं कि हर दिन को पूरी तरह से जिओ। हर दिन अपने काम को खत्म करना चाहिए।
जवाब : मैं अलादीन के चिराग से कहूंगा की ये जितने भी समाजशास्त्री और शिक्षाविद हैं उनके दिमाग में भर दो कि वो आने वाली पीढ़ियों को ये अलादीन के चिराग वाली थ्योरी पढ़ानी बंद कर दें।