- Home
- National News
- शादी के बाद पति-पत्नी ने लिया समुंदर किनारा साफ करने का संकल्प तो पीएम ने की जमकर तारीफ
शादी के बाद पति-पत्नी ने लिया समुंदर किनारा साफ करने का संकल्प तो पीएम ने की जमकर तारीफ
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर के आखिरी रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए जनता को संबोधित किया। यह पीएम के दूसरे कार्यकाल का 19वां संस्करण है। इस दौरान मोदी ने हर बार की तरह एक प्रेरणादायक कहानी को लोगों के साथ शेयर की। उन्होंने उस शादीशुदा कपल के बारे में बताया, जिन्होंने शादी के बाद कहीं धूमने-फिरने का नहीं बल्कि समुंदर का किनारा साफ करने का फैसला लिया और सोमेश्वर बीच से 800 किलो से ज्यादा कचरा साफ कर दिया। पीएम ने लोगों से की सफाई करने और ऐसा ही कदम संकल्प उठाने की अपील...

पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में सफाई अभियान की चर्चा करते हुए एक युवा दंपत्ति के बारे में बताया और कहा कि 'कर्नाटक के एक युवा दंपत्ति हैं, अनुदीप और मिनूषा। अनुदीप और मिनूषा ने अभी पिछले महीने नवंबर में ही शादी की है। शादी के बाद बहुत से युवा घूमने-फिरने जाते हैं, लेकिन इन दोनों ने कुछ अलग किया।'
मोदी ने उनकी चर्चा करते हुए आगे कहा कि 'ये दोनों हमेशा देखते थे कि लोग अपने घर से बाहर घूमने तो जाते हैं, लेकिन जहां जाते हैं वहीं ढेर सारा कूड़ा-कचरा छोड़ कर आ जाते हैं। कर्नाटक के सोमेश्वर बीच पर यही स्थिति थी। अनुदीप और मिनूषा ने तय किया कि वो सोमेश्वर बीच पर, लोग जो कचरा छोड़कर गए हैं, उसे साफ करेंगे।'
पीएम मोदी कहते हैं कि 'दोनों पति-पत्नी ने शादी के बाद अपना पहला संकल्प यही लिया। दोनों ने मिलकर समुंदर तट का काफी कचरा साफ कर डाला। अनुदीप ने अपने इस संकल्प के बारे में सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था। फिर क्या था, उनकी इतनी शानदार सोच से प्रभावित होकर ढेर सारे युवा उनके साथ आकर जुड़ गए थे।'
पीएम ने अनुदीप और मिनूषा की सफाई की तारीफ करते हुए उनकी मेहनत के बारे में बताया कि 'आपको जानकर हैरानी होगी कि इन लोगों ने मिलकर सोमेश्वर बीच से 800 किलो से ज्यादा कचरा साफ किया है।'
'इन प्रयासों के बीच हमें ये भी सोचना है कि ये कचरा इन बीच्स पर, इन पहाड़ों पर पहुंचता कैसे है? आखिर हम में से ही कोई लोग ये कचरा वहां छोड़कर आते हैं। हमें प्रदीप और अनुदीप-मिनूषा की तरह सफाई अभियान चलाना चाहिए। लेकिन उससे भी पहले हमें ये संकल्प भी लेना चाहिए कि हम कचरा फैलाएंगे ही नहीं।'
इतना ही नहीं पीएम मोदी आगे कहते हैं कि 'आखिर, स्वच्छ भारत अभियान का भी तो पहला संकल्प यही है। हां, एक और बात मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कोरोना की वजह से इस साल इसकी चर्चा उतनी हो नहीं पाई है। हमें देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करना ही है। ये भी 2021 के संकल्पों में से एक है।'
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.