- Home
- National News
- तस्वीरों में देखें हीराबेन मोदी की अंतिम विदाई, मोदी ने दिवंगत मां की अर्थी को यूं दिया कंधा-एक टक निहारते रहे
तस्वीरों में देखें हीराबेन मोदी की अंतिम विदाई, मोदी ने दिवंगत मां की अर्थी को यूं दिया कंधा-एक टक निहारते रहे
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का शुक्रवार सुबह 100 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने तड़के करीब साढ़े तीन बजे अंतिम सांस ली। सांस लेने में परेशानी होने पर उन्हें अहमदाबाद के यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था। प्रधानमंत्री ने मां की अर्थी को कंधा दिया। अंतिम संस्कार सेक्टर 30 के शमशान घाट में हुआ। तस्वीरों में देखें कैसे दी गई हीराबेन को अंतिम विदाई...
| Published : Dec 30 2022, 08:59 AM IST / Updated: Dec 30 2022, 03:24 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
मां के निधन की खबर मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे। उन्होंने मां हीराबा के अंतिम दर्शन किए और उन्हें प्रणाम किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी दिवंगत मां हीराबेन मोदी की अर्थी को कंधा दिया। सिर्फ परिवार के लोग अंतिम विदाई यात्रा में शामिल हुए।
एक वैन में रखकर हीराबेन के पार्थिव शरीर को शवशान घाट ले जाया गया। वैन में नरेंद्र मोदी सवार थे। घर से शमशान की दूरी करीब 8.5 किलोमीटर है।
मां के निधन की खबर लगते ही पीएम सुबह अहमदाबाद पहुंच गए। उनके तय कार्यक्रमों को रद्द नहीं किया गया। मोदी वीसी के जरिये कार्यक्रम में सम्मिलत हुए।
पीएम मोदी की मां हीराबा का अंतिम संस्कार गांधीनगर के सेक्टर 30 श्मशान घाट में किया गया। पीएम और हीराबा के करीबी परिवार के अन्य सदस्य अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
हीराबा को सादगी से अंतिम विदाई दी गई। भाजपा पदाधिकारियों को घटनास्थल पर एकत्र नहीं होने और परिवार को जगह देने को कहा गया।
हीराबा के पार्थव शरीर को ले जा रहा वैन गांधीनगर के सेक्टर 30 स्थित श्मशान घाट पहुंचा। इस वैन में पीएम मोदी सवार थे।
वैन श्मशान घाट के बाहर रुका। इसके बाद हीराबा के पार्थव शरीर को श्मशान घाट ले जाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और परिवार के सदस्यों ने अर्थी को कंधा दिया।
श्मशान घाट पर परिवार के लोग पहुंचे। नरेंद्र मोदी, उनके भाई और परिवार के लोग अर्थी को कंधे पर रखकर श्मशान घाट के अंदर ले गए।
नरेंद्र मोदी और परिवार के लोगों ने पार्थव शरीर को चिता पर रखा। हिंदू रीति रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया।