- Home
- National News
- PM बनने के बाद लगातार 7वीं बार मोदी ने जवानों के साथ मनाई दिवाली, Photos में देखें सभी दौरे
PM बनने के बाद लगातार 7वीं बार मोदी ने जवानों के साथ मनाई दिवाली, Photos में देखें सभी दौरे
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भी भारतीय सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई। वे दिवाली मनाने के लिए राजस्थान के जैसलमेर पहुंचे। यहां वे लोंगेवाला में जवानों के साथ दिवाली मनाई। उनके साथ सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, बीएसएफ महानिदेशक राकेश अस्थाना भी थे। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी 7 साल से लगातार जवानों के साथ ही दिवाली मना रहे हैं। आईए जानते हैं, उन्होंने 2014 से अब तक कहां कहां दिवाली मनाई....

23 अक्टूबर 2014: बतौर पीएम सियाचिन में मनाई पहली दिवाली
पीएम मोदी ने सत्ता संभालने के बाद पहली बार सियाचिन में दिवाली मनाई थी। उन्होंने 23 अक्टूबर 2014 को सियाचिन पहुंचकर जवानों के साथ वक्त बिताया था।
2014: सियाचिन में जवानों के साथ नाश्ता करते पीएम मोदी। साथ में तत्कालीन सेना अध्यक्ष जनरल सुहाग भी मौजूद थे।
11 नवंबर 2015-अमृतसर में मनाई दिवाली
पीएम मोदी ने अमृतसर में खासा के डोगराई वॉर मेमोरियल पहुंचकर दिवाली मनाई थी। पीएम मोदी ने 1965 भारत-पाकिस्तान युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी थी।
2015 में पीएम मोदी ने पंजाब के हल्वारा एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात जवानों के साथ दिवाली मनाई थी।
30 अक्टूबर 2016 में हिमाचल पहुंचे थे पीएम
30 अक्टूबर 2016 को बिना किसी तय दौरे के पीएम मोदी हिमाचल के किन्नौर पहुंचे थे। यहां उन्होंने भारत चीन बॉर्डर के पास समुडो और छांगो में जवानों के साथ दिवाली मनाई थी।
पीएम मोदी ने हिमाचल में तैनात जवानों और अफसरों से मिलकर उनका हालचाल जाना था।
18 अक्टूबर 2017: एलओसी पर गुरेज सेक्टर में बनाई दिवाली
2017 में भी पीएम मोदी ने जवानों के साथ ही दिवाली मनाई थी। इस बार पीएम मोदी जम्मू कश्मीर के गुरेज में पहुंचे थे। पीएम मोदी ने जवानों को अपना परिवार भी बताया था।
गुरेज वैली में जवानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था- आप सभी लोग मेरा परिवार हो।
7 नवंबर 2018: आईटीबीपी जवानों के साथ पहुंचे दिवाली मनाने
इससे पहले 2018 में पीएम मोदी ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों के साथ उत्तराखंड के हर्षिल में दिवाली मनाई थी। पीएम मोदी ने यहां 45 मिनट बिताए थे। उन्होंने भगवान केदारनाथ की पूजा की थी और निर्माण के कामों का जायजा लिया था।
2018 में हर्षिल में जवानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि वे जवानों के साथ तबसे दिवाली मना जा रहे हैं, जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे।
27 अक्टूबर 2019: एलओसी पर मनाई दिवाली
पीएम मोदी पिछले साल 27 अक्टूबर को एलओसी पर जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे थे। पीएम मोदी ने राजौरी में एलओसी पर तैनात सैनिकों को अपने हाथ से मिठाई भी खिलाई थी।
14 नवंबर 2020: पीएम मोदी ने जैसलमेर में लोंगेवाला पोस्ट पर जवानों के साथ दिवाली मनाई।
जब करगिल युद्ध में जवानों से मिले थे मोदी
मोदी समय समय पर जवानों के बीच पहुंचते रहते हैं। वे 1999 में भाजपा के एक कार्यकर्ता के तौर पर करगिल युद्ध के दौरान करगिल में जवानों से मिलने पहुंचे थे।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.