- Home
- National News
- और जब काशी में मिट गईं दूरियां, आखिर PM Modi को समर्थक ने पहना दी पगड़ी और साफी... देखें ये यादगार तस्वीरें
और जब काशी में मिट गईं दूरियां, आखिर PM Modi को समर्थक ने पहना दी पगड़ी और साफी... देखें ये यादगार तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
मोदी का ये समर्थक हाथ में पगड़ी और साफी लिए खड़ा था। वह पीएम मोदी को साफी और पगड़ी पहनाकर सम्मानित करना चाहता था। लेकिन, मोदी की सुरक्षा में अलर्ट एसपीजी ने उसे रोक लिया।
जबकि ये समर्थक पूरी जहद्दोजेहर करता रहा कि पीएम की नजरों के सामने आ जाएं और हुआ भी ऐसा ही... चंद सेकेंड में मोदी ने ये सब देख लिया और तुरंत अपनी कार रोक ली।
इसके बाद सिक्योरिटी से कहा कि पास आने दिया जाए। मोदी की कार का गेट खुला तो समर्थक के चेहरे की खुशी देखते बन रही थी। ये नजारा देखकर आसपास के लोग भी बेहद खुश देखे गए।
समर्थक ने पास जाकर मोदी को बड़े ही इत्मीनान से पहले पगड़ी पहनाई, फिर साफा पहनाकर सम्मानित किया। मोदी भी समर्थक के चेहरे की खुशी देखकर गदगद नजर आए।
मोदी ने समर्थक से कुछ बातचीत भी की। इसके बाद उनकी कार काल भैरव मंदिर की तरफ आगे बढ़ गई। काल भैरव की पूजा के बाद मोदी क्रूज में बैठकर बाबा विश्वनाथ (Baba Vishwanath) के धाम पहुंचे।
काशी में स्थानीय लोगों ने पीएम नरेंद्र का जोरदार स्वागत किया। संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मोदी को देखने के लिए हर कोई बेकरार देखा गया। गली से लेकर सड़कों और घरों की छतों तक पर लोग मोदी का स्वागत करते दिखे।