- Home
- National News
- ये हैं पीएम मोदी की पाकिस्तानी बहन, रक्षाबंधन पर 24 साल से बांध रहीं राखी; ऐसे हुई थी मुलाकात
ये हैं पीएम मोदी की पाकिस्तानी बहन, रक्षाबंधन पर 24 साल से बांध रहीं राखी; ऐसे हुई थी मुलाकात
- FB
- TW
- Linkdin
कमर मोहसिन शेख ने पीएम मोदी के लिए कविता लिखा एक पत्र भी लिखा। उन्होंने इसमें लिखा, कोरोना के दौरान वे सबसे पहले अपने भाई की सलामती की दुआ मांगती हैं हमें बुरा नहीं मानना चाहिए। अगर संभव होता तो वे (मोदी) मुझे जरूर बुलाते। मैंने कुरियर से राखी भेजी है। मैं उनकी लंबी उम्र की दुआ करती हूं।
24 साल से निभा रहीं रिश्ता
पीएम मोदी आरएसएस से जुड़ने के बाद कमर से मिले थे। उस समय कमर अपने पति के साथ दिल्ली किसी काम से आई थीं। उस दिन संयोग से रक्षाबंधन था। उन्होंने नरेंद्र मोदी से राखी बांधने का आग्रह किया, इस पर वे तैयार हो गए। तभी से कमर पीएम मोदी को राखी बांधती आ रही हैं।
वीडियो कॉल के जरिए करना चाहती हैं बात
कमर ने कहा, मैं पीएम मोदी की लंबी उम्र की कामना करती हूं। उन्होंने बताया, उनके पति और उनका बेटा भी प्रधानमंत्री मोदी से बेहद पसंद करते हैं। उन्होंने कहा, रक्षा बंधन के मौके पर मैं वीडियो कॉल के जरिए उनसे बात करना चाहूंगी।
कमर ने कोरोना को लेकर किए जा रहे पीएम मोदी के प्रयासों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, एक बहन केवल भाई के अच्छे जीवन की दुआ कर सकती है और उसके हाथों में राखी बांध सकती है।
पीएम मोदी को हर साल महिलाओं से लेकर स्कूल की लड़कियां तक राखी भेजती है। इस बार भी कुछ छात्राएं उन्हें राखी बांधने पहुंचेंगी।