- Home
- National News
- खुली जीप में सवार होकर PM मोदी ने किया रोड शो, खेत-खलिहान से लेकर छतों तक उमड़ी भीड़
खुली जीप में सवार होकर PM मोदी ने किया रोड शो, खेत-खलिहान से लेकर छतों तक उमड़ी भीड़
- FB
- TW
- Linkdin
फूलों की मालाओं से सजी खुली जीप में सवार मोदी जब निकले तो उनकी एक झलक पाने की चाहत सभी में दिखाई दी। स्टूडेंट्स, महिलाएं, बुजुर्ग, युवा सभी पीएम मोदी को देखने के लिए सड़क किनारे खड़े थे। जैसे ही पीएम उधर से गुजरे लोग मोदी... मोदी..., जय श्री राम, भारत माता की जय के नारे लगाने लगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे दिन गांधीनगर में भव्य रोड शो निकला। अपने चहेते नेता के स्वागत के लिए गांधीनगर की सड़कें पट गईं। जैसे ही पीएम का काफिला सड़कों पर निकला सड़क के दोनों तरफ लोग उनकी एक झलक देखने के लिए उमड़ पड़े।
पीएम खुली जीप में सवार थे और हाथ हिलाकर सड़क किनारे खड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। पीएम को अपने बीच देखकर लोग काफी उत्साहित थे। किसी के हाथ में माला थी तो कोई फूलों की पंखुड़ियां लिए खड़ा था। रोड शो को लेकर सड़क किनारे बहुत से बैनर-पोस्टर लगाए गए थे।
गांधीनगर के इस चार मंजिला इमारत पर मोदी की झपक पाने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग चढ़ गए थे। सड़क किनारे जगह नहीं मिली तो लोग इमारत की बलकनी में खड़े हो गए। लोगों को सड़क पर आने से रोकने के लिए बैरिकेंडिंग की गई थी।
प्रधानमंत्री को देखने के लिए गांव के लोगों में भी खूब उत्साह दिखा। हजारों की संख्या में लोग खेत-खलिहानों में खड़े थे। जैसे ही मोदी का काफिला पहुंचा लोगों ने उनके लिए जयकारे लगाए। ग्रामीण युवकों ने इस पल को अपने कैमरे में कैद किया।
गांधीनगर में प्रधानमंत्री को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा। छत से लेकर बालकनी तक जिसे जहां मिला वहां खड़ा हो गया और पीएम के आने का इंतजार करने लगा। मोदी को देखने के लिए लोग अपने घरों की छतों पर चढ़ गए थे।
प्रधानमंत्री ने रोड़ शो के बाद गांधीनगर के देहगाम में राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी का उद्घाटन किया। इस समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल मौजूद हैं। पीएम विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह को भी संबोधित किया।
इस साल के अंत में गुजरात विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसकी जमकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। माना जा रहा है कि पीएम के इस दौरे से भाजपा ने अभी से ही यहां पर चुनाव प्रचार का शंखनाद कर दिया है। पीएम के इस रोड शो के बाद पार्टी बड़े स्तर पर प्लानिंग करेगी और उसी के अनुसार आगे बढ़ेगी।