कार से उतरकर चने के खेत में पहुंचे PM Modi, तोड़कर खाया, देखें खास तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
हैदराबाद में पीएम नरेंद्र मोदी प्रोटोकॉल की परवाह किए बगैर गाड़ी रूकवा कर चने के खेत में चले गए। उन्होंने चना तोड़कर खाया।
हैदराबाद में चने के खेत में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चना तोड़ा। इसके बाद चने की फली से चने का दाना अलग किया और उसका स्वाद लिया।
हैदराबाद के पाटनचेरु में अर्द्ध उष्ण कटिबंधीय के लिये अंतरराष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान (आईसीआरआईएसएटी) परिसर में ज्वार के फसल को देखते प्रधानमंत्री।
हैदराबाद के आईसीआरआईएसएटी परिसर में ज्वार के फसल को देखते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। उनके साथ मौजूद हैं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर।
हैदराबाद के पाटनचेरु में स्थित आईसीआरआईएसएटी के फार्म में लगी ज्वार की फसल को करीब से देखते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईसीआरआईएसएटी परिसर का दौरा कर संस्थान की 50वीं वर्षगांठ समारोह की शुरुआत की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से देश के किसानों को बचाने के लिए सरकार का ध्यान बुनियाद की ओर लौटने और भविष्य की ओर बढ़ने के मिश्रण पर है।
आईसीआरआईएसएटी परिसर में पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार का विशेष ध्यान देश के 80 प्रतिशत से अधिक छोटे किसानों पर है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बदलते हुए भारत का एक महत्वपूर्ण पक्ष है डिजिटल एग्रीकल्चर। यह हमारा भविष्य है और इसमें भारत के प्रतिभावान युवा बहुत बेहतरीन काम कर सकते हैं।