- Home
- National News
- डॉक्टर से गैंगरेप फिर जलाकर मार डालने वाले चारो आरोपियों का एनकाउंटर, ऐसे की थी भागने की कोशिश
डॉक्टर से गैंगरेप फिर जलाकर मार डालने वाले चारो आरोपियों का एनकाउंटर, ऐसे की थी भागने की कोशिश
| Published : Dec 06 2019, 08:12 AM IST / Updated: Dec 06 2019, 10:20 AM IST
डॉक्टर से गैंगरेप फिर जलाकर मार डालने वाले चारो आरोपियों का एनकाउंटर, ऐसे की थी भागने की कोशिश
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
पुलिस ने पड़ताल में पाया कि पहले आरोपी का नाम आरिफ है, जिसकी उम्र 26 साल है। वह 10वीं पास है। फिर पढ़ाई छोड़ ट्रक ड्राइवर बन गया।
28
दूसरे आरोपी का नाम शिवा का है। 20 साल का शिवा के बारे में कहा जा रहा है कि यही वह शख्स है जो शराब लेकर आया।
38
तीसरे आरोपी का नाम नवीन कुमार है। 20 साल का नवीन शिवा का रिश्तेदार बताया जा रहा है।
48
चौथे आरोपी का नाम चेन्ना केशवल्लु है। 21 साल के केशवल्लु का परिवार खेती करता है। साल भर पहले ही इसकी शादी हुई है।
58
डॉक्टर की हत्या कैसे हुई ? जानिए घर से निकलने से लेकर जली हालत में लाश मिलने तक 9 घंटों में क्या क्या हुआ।
68
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने स्कूटी पंक्चर किया। इसके बाद मदद के बहाने अपहरण कर लिया। इसके बाद उसे टोंडुपल्ली टोल गेट के पास सुनसान जगह पर ले गए। इसके बाद पार्क किए गए ट्रकों के बीच रेप किया और फिर मार डाला। बाद में शव को एक ट्रक में पुलिया पर ले जाया गया और उसके जला दिया। इस बीच स्कूटर को बाहरी इलाके कोथुर में सड़क किनारे छोड़ दिया।
78
डॉक्टर की पहचान होने पर पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो घटनास्थल से 11 किमी. की दूरी पर स्कूटी मिली।
88
महिला डॉक्टर को किस तरह मारा गया? : पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने महिला डॉक्टर के होश में आने के बाद जान ले ली। आरिफ ने उसके मुंह और नाक को अपने हाथों से बंद कर दिया, इसके बाद महिला का दम घुटने लगा और फिर उसकी मौत हो गई।