- Home
- National News
- दुश्मन छू भी नहीं सकता, एसपीजी कमांडे रखते हैं चप्पे-चप्पे पर नजर, Photos में देखें, कैसी है PM की सुरक्षा
दुश्मन छू भी नहीं सकता, एसपीजी कमांडे रखते हैं चप्पे-चप्पे पर नजर, Photos में देखें, कैसी है PM की सुरक्षा
नई दिल्ली. पीएम मोदी की सुरक्षा में एक दिन में एक करोड़ 62 लाख रुपए खर्च होते हैं। यह जानकारी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने संसद में दी। पीएम मोदी पहले बीएमडब्यू 7 कार से चलते थे, लेकिन साल 2019 में मोदी को रेंज रोवर में ही देखा गया। ऐसे में बताते हैं कि आखिर पीएम मोदी की सुरक्षा कैसे होती है? उनको दुश्मन छू भी सके, इसके लिए कितने लेयर में कमांडो तैयार रहते हैं? सीएम आवास पर एसपीजी के कितने कमांडो होते हैं?
110

देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी की सुरक्षा की जिम्मेदारी एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) के कमांडो करते हैं। चप्पे-चप्पे पर एसपीजी की नजर होती है।
210
पीएम मोदी रेंज रोवर सेंटिनेल में यात्रा करते हैं। इसके 5.0 लीटर का सुपरचार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन है। स्पीड 218 किमी प्रति घंटे की है। रेंज रोवर सेंटिनेल में VR8 बैलिस्टिक सुरक्षा दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपए है। इसमें सिर्फ 5 लोग ही बैठ सकते हैं।
310
पीएम के काफिले में सबसे पहले दिल्ली पुलिस सिक्योरिटी स्टाफ की गाड़ी सायरन बजाती हुई आती है। इसके बाद एसपीजी की गाड़ी आती है। इसके बाद लेफ्ट और राइट साइड में दो गाडि़यां आती है और बीच में पीएम मोदी की गाड़ी रहती है।
410
पीएम मोदी के काफिले के साथ दो डमी कारे भी होती है, जिससे हमलावर को भ्रमित किया जा सके। हमलावर को पता न चल सके कि पीएम किस कार में बैठे हैं।
510
पीएम मोदी जब पैदल चलते हैं तो उनके आगे-पीछे सादे कपड़ों में एनएसजी कमांडो रहते हैं। एसपीजी के कमांडो के पास खास तरह की राइफल रहती है, जिससे एक मिनट में 800 फायर हो सकते हैं।
610
एसपीजी कमांडो हमेशा काला चश्मा लगाते हैं। ऐसा इसलिए ताकि वे हर तरफ नजर रख सकें। इसके अलावा ज्यादा रोशनी वाली जगहों पर देखने में आसानी होती है।
710
पीएम मोदी अगर विदेश जाते हैं तो उनके हवाई यात्रा की जिम्मेदारी एयरफोर्स की होती है। पीएम के एयरपोर्ट पहुंचने से पहले दो विमान तैयार रहते हैं। अगर एक विमान खराब हो जाए तो दूसरे विमान का इस्तेमाल किया जाता है। पीएम के विमान के उड़ान भरने से पहले पूरे इलाके को नो फ्लाइंग जोन में बदल दिया जाता है।
810
पीएम मोदी के काफिले में एक एंबुलेंस भी रहती है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस की जिप्सी भी साथ रहती है।
910
पीएम मोदी के काफिले में एक जैमर से लैस गाड़ी होती है, जिसमें दो एंटिना फिट रहते हैं। यह सड़क के दोनों तरफ 100 मीटर की दूरी तक रखे विस्फोटक को निष्क्रिय कर सकते हैं।
1010
पीएम मोदी के आवास 7 रेसकोर्स रोड स्थित आवास पर एसपीजी के 500 से ज्यादा कमांडो तैनात रहते हैं।
Latest Videos