- Home
- National News
- 126 दिन बाद सिद्धू से इस तरह मिले कैप्टन: दोनों ने तिरक्षी नजरों से देखा, नवजोत ने दिखाया मंच में अंदाज
126 दिन बाद सिद्धू से इस तरह मिले कैप्टन: दोनों ने तिरक्षी नजरों से देखा, नवजोत ने दिखाया मंच में अंदाज
चंडीगढ़. शुक्रवार को पंजाब कांग्रेस के 'कैप्टन' नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच मुलाकात हई। ये मुलाकात चंडीगढ़ में पंजाब भवन में हुई। हालांकि दोनों के बीच तल्खियां और दूरियां मुलाकात के दौरान दिखाई दीं। सिद्धू ने कैप्टन को देखकर पहले तो नजरें फेर लीं और आगे बढ़ गए वहीं, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू से बातचीत नहीं की। हालांकि दोनों के बीच में पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने मध्यस्तता की। वहीं, मंच में नवजोत सिंह सिंद्धू ने बल्लेबाजी करने की एक्शन भी किया। आइए देखते हैं दोनों के बीच पहली मुलाकात कैसी रही।

रावत ने कराई मुलाकात
सिद्धू ने जब कैप्टन अमरिंदर सिंह को देखा तो नजरें फेर कर आगे बढ़ गए लेकिन हरीश रावत ने सिद्धू को बुलाया और फिर उनकी मुलाकात अमरिंदर सिंह से कराई। दोनों के बीच करीब 126 दिन बाद मुलाकात हुई। इससे पहले दोनों के बीच 18 मार्च को मुलाकात हुई थी।
सिद्धू ने नहीं मांगी माफी
सिद्धू के पंजाब कांग्रेस के प्रमुख बनने के बाद अमरिंदर सिंह ने कहा था कि जब तक सिद्धू उनसे माफी नहीं मांगते, वह उनसे मुलाकात नहीं करेंगे। लेकिन, पंजाब भवन में दोनों की मुलाकात भी हुई। लेकिन सिद्धू ने माफी नहीं मांगी। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के ज्यादातर नेताओं ने अमरिंदर के पैर छुए, लेकिन सिद्धू ने उनके पैर नहीं छुए।
दोनों के बीच कोई बाचतीच नहीं हुई
कैप्टन अमरिंदर सिंह, नवजोत सिद्धू के बगल वाली सीट पर मंच में बैठे। सिद्धू और कैप्टन एक साथ अगल-बगल में बैठे हैं, लेकिन बातचीत नहीं की। बस दोनों ने तिरक्षी नजर से एक दूसरे को देखा।
पंजाब में सिद्धू को कमान सौंपे जाने के मायने
पांच राज्यों के साथ अगले साल पंजाब में भी विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले सिद्धू और कैप्टन के बीच चल रहे विवाद ने पार्टी के लिए तनाव की स्थिति पैदा कर दी थी। सिद्धू पंजाब में एक बड़ा चेहरा हैं। बता दें पंजाब में 57.67% सिख, जबकि 38.49% हिंदू हैं। इन दोनों में अनुसूचित जाति की संख्या 31.94% है।
कैप्टन को दिया गया था निमंत्रण
सिद्धू की ताजपोशी के लिए सीएम को इन्विटेशन लेटर दिया गया था, उस पर नव नियुक्त अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साइन थे। एक दिन पहले पंजाब कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष संगत सिंह गिलजियां और कुलजीत सिंह ने मोहाली स्थित फार्म हाउस में कैप्टन से मुलाकात कर उनको ताजपोशी वाले कार्यक्रम में आने का आमंत्रण पत्र दिया था।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.