- Home
- National News
- 126 दिन बाद सिद्धू से इस तरह मिले कैप्टन: दोनों ने तिरक्षी नजरों से देखा, नवजोत ने दिखाया मंच में अंदाज
126 दिन बाद सिद्धू से इस तरह मिले कैप्टन: दोनों ने तिरक्षी नजरों से देखा, नवजोत ने दिखाया मंच में अंदाज
- FB
- TW
- Linkdin
रावत ने कराई मुलाकात
सिद्धू ने जब कैप्टन अमरिंदर सिंह को देखा तो नजरें फेर कर आगे बढ़ गए लेकिन हरीश रावत ने सिद्धू को बुलाया और फिर उनकी मुलाकात अमरिंदर सिंह से कराई। दोनों के बीच करीब 126 दिन बाद मुलाकात हुई। इससे पहले दोनों के बीच 18 मार्च को मुलाकात हुई थी।
सिद्धू ने नहीं मांगी माफी
सिद्धू के पंजाब कांग्रेस के प्रमुख बनने के बाद अमरिंदर सिंह ने कहा था कि जब तक सिद्धू उनसे माफी नहीं मांगते, वह उनसे मुलाकात नहीं करेंगे। लेकिन, पंजाब भवन में दोनों की मुलाकात भी हुई। लेकिन सिद्धू ने माफी नहीं मांगी। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के ज्यादातर नेताओं ने अमरिंदर के पैर छुए, लेकिन सिद्धू ने उनके पैर नहीं छुए।
दोनों के बीच कोई बाचतीच नहीं हुई
कैप्टन अमरिंदर सिंह, नवजोत सिद्धू के बगल वाली सीट पर मंच में बैठे। सिद्धू और कैप्टन एक साथ अगल-बगल में बैठे हैं, लेकिन बातचीत नहीं की। बस दोनों ने तिरक्षी नजर से एक दूसरे को देखा।
पंजाब में सिद्धू को कमान सौंपे जाने के मायने
पांच राज्यों के साथ अगले साल पंजाब में भी विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले सिद्धू और कैप्टन के बीच चल रहे विवाद ने पार्टी के लिए तनाव की स्थिति पैदा कर दी थी। सिद्धू पंजाब में एक बड़ा चेहरा हैं। बता दें पंजाब में 57.67% सिख, जबकि 38.49% हिंदू हैं। इन दोनों में अनुसूचित जाति की संख्या 31.94% है।
कैप्टन को दिया गया था निमंत्रण
सिद्धू की ताजपोशी के लिए सीएम को इन्विटेशन लेटर दिया गया था, उस पर नव नियुक्त अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साइन थे। एक दिन पहले पंजाब कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष संगत सिंह गिलजियां और कुलजीत सिंह ने मोहाली स्थित फार्म हाउस में कैप्टन से मुलाकात कर उनको ताजपोशी वाले कार्यक्रम में आने का आमंत्रण पत्र दिया था।