- Home
- National News
- राहुल का कॉलर पकड़ा, धक्का देकर झाड़ी में गिरा दिया...Photos में देखें हाथरस जाते वक्त पुलिस ने ऐसे रोका
राहुल का कॉलर पकड़ा, धक्का देकर झाड़ी में गिरा दिया...Photos में देखें हाथरस जाते वक्त पुलिस ने ऐसे रोका
नई दिल्ली/लखनऊ. यूपी के हाथरस जिले में लड़की के साथ कथित गैंगरेप के मामले ने पूरी तरह से राजनीतिक रंग ले लिया है। पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को यूपी पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस वे पर रोकने की कोशिश की। इस दौरान राहुल गांधी सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच पहले बहस हुई फिर बात धक्का-मुक्की तक जा पहुंची। कुछ देर बाद राहुल और प्रियंका गांधी वाड्रा को गिरफ्तार कर लिया गया।
- FB
- TW
- Linkdin
यूपी पुलिस ने राहुल और प्रियंका को हिरासत में ले लिया और अलग-अलग जगह पर ले गए। जिस जीप में बैठाकर दोनों नेताओं को ले जाया जा रहा था, उसपर कांग्रेस कार्यकर्ता चढ़ गए थे।
राहुल गांधी को रोकने के लिए पुलिस आगे बढ़ी तो राहुल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और यूपी पुलिस के बीच तीखी बहस हुई।
हाथरस में गैंगरेप पीड़ित के परिवार से मिलने जा रहे राहुल और प्रियंका को ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने रोक दिया। दोनों कार से उतरकर पैदल ही आगे बढ़ गए। इसी दौरान झक्कामुक्की हुई और राहुल के हाथ में चोट भी लग गई।
राहुल ने कहा, पुलिस ने मुझे धक्का दिया, लाठी चार्ज किया, मुझे जमीन पर गिराया। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या इस देश में सिर्फ मोदी जी ही चल सकते हैं?
राहुल ने पूछा, क्या आम आदमी नहीं चल सकता। हमारी गाड़ियां रोकी गई थीं, इसलिए हमने पैदल चलना शुरू किया। मैं गैंगरेप पीड़ित के परिवार से मिलना चाहता हूं, ये मुझे रोक नहीं पाएंगे।
पुलिस से धक्कामुक्की में राहुल झाड़ियों में गिर गए। कुछ देर बाद प्रियंका ने उन्हें संभाला। बता दें कि 14 सितंबर को हाथरस में दलित युवती से दुष्कर्म हुआ था, 28 सितंबर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई।