- Home
- National News
- रंजन गोगोई, प्रताप सारंगी, सेरिन और आदित्य ठाकरे के नाम रहा साल 2019, इन कारणों से रहे चर्चा में
रंजन गोगोई, प्रताप सारंगी, सेरिन और आदित्य ठाकरे के नाम रहा साल 2019, इन कारणों से रहे चर्चा में
| Published : Dec 30 2019, 06:11 PM IST
रंजन गोगोई, प्रताप सारंगी, सेरिन और आदित्य ठाकरे के नाम रहा साल 2019, इन कारणों से रहे चर्चा में
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
बेंगलुरू से बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या वर्ष 2019 में उस वक्त चर्चा में आए जब उन्हें लोकसभा 2019 के चुनाव बीजेपी से उम्मीदवार घोषित किया गया। पेशे से वकील तेजस्वी सूर्या युवा के बीच काफी मशहुर हुए और चर्चा में रहें। खास बात यह है कि पहली बार चुनावी मैदान में उतरने के बाद बंपर वोटों से जीत हासिल की। इसके साथ ही भाजपा ने 6 बार से सांसद रहे दिवंगत नेता अनंत कुमार गीते के निधन के बाद उनकी पत्नी और समाजसेवी को टिकट न देकर तेजस्वी सूर्या को मौका दिया था। जिसके कारण तेजस्वी सूर्या चर्चा में रहे।
25
सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड चीफ जस्टिस रंजन गोगोई साल 2019 में काफी चर्चा में रहे। जिन्होंने अपने फैसलों के कारण सुर्खियां बंटोरी। रिटायर्ट जज गोगोई न सिर्फ अयोध्या विवाद के निपटारे के लिए चर्चा में रहें। बल्कि उन्होंने कई ऐतिहासिक निर्णय सुनाया। जिसके कारण एक बेहतर न्यायाधीश की छवि सबके सामने चर्चा में रही। गोगोई ने अपने कार्यकाल के दौरान सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश का रास्ता साफ किया इसके साथ ही अपने दफ्तर को आरटीआई के दायरे में शामिल किया। इसके अलावा गोगोई के कार्यकाल में ऐसा पहली बार हुआ की कोर्ट की अवमानना पर किसी जज को नोटिस और जेल भेजने की कार्यवाही की गई हो। गोगोई अपने सख्त मिजाजी और ऐतिहासिक कठोर निर्णयों के लिए साल 2019 में चर्चा के केंद्र रहे।
35
लद्दाख से सांसद जमयांग सेरिंग साल 2019 में उस वक्त चर्चा में आ गए। जब अगस्त माह में केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का निर्णय लिया। जिसके बाद लोकसभा में अपने बेहतरीन भाषण और विपक्ष की बोलती बंद करने के कारण चर्चा में आए थे। इसके साथ ही सेरिंग द्वारा लोकसभा में दिए गए बयान काफी सुर्खियां बटोरी।
45
बालासाहेब ठाकरे के पोते और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे साल 2019 में काफी चर्चा में रहे। चर्चा में रहने का कारण था, अक्टूबर 2019 में हुए विधानसभा चुनाव। जिसमें ऐसा पहला मौका था जब ठाकरे परिवार का कोई सदस्य चुनावी मैदान में उतरा हो। ऐसे में महाराष्ट्र के वर्ली सीट से दावेदारी पेश कर जीत हासिल की। जिसके बाद से आदित्य ठाकरे काफी चर्चा में रहें। इसके साथ ही चुनाव में जीत मिलने के बाद उनके मुख्यमंत्री बनने की चर्चा जोरों पर थी। हालांकि बीतते साल से एक दिन पूर्व यानी 30 दिसंबर को आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बनाए गए हैं।
55
साल 2019 में प्रताप चंद्र सारंगी नामक यह व्यक्ति काफी चर्चा में रहा। जिसे सोशल मीडिया पर ओडिशा का मोदी नाम दे दिया गया था। दरअसल सारंगी केंद्र सरकार में राज्यमंत्री है और वह ओडिशा के बालासोर सीट से चुनाव जीत कर सांसद बने है। सारंगी इसलिए चर्चा में रहे कि इनकी माताजी का बीते साल देहांत हुआ। इनके पास ज्यादा संपत्ति नहीं है। एक छोटे से घर में रहते हैं। साइकल चलाते हैं। एकदम साधरण जिंदगी वाले व्यक्ति को केंद्र में मंत्री बनाए जाने के कारण यह चर्चा के केंद्र में थे।