- Home
- National News
- 50 कैदियों के बीच रहना, खाना और सोना...रिया का दिन कैसा कटा, ये वही जेल है जहां इंद्राणी मुखर्जी भी बंद है
50 कैदियों के बीच रहना, खाना और सोना...रिया का दिन कैसा कटा, ये वही जेल है जहां इंद्राणी मुखर्जी भी बंद है
मुंबई. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिया चक्रवर्ती को बुधवार सुबह बायकुला महिला जेल भेज दिया। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल की जांच के दौरान रिया को मंगलवार को NCB ने गिरफ्तार किया था। रिया को आज सुबह करीब 10:30 बजे पुलिस एस्कॉर्ट के साथ एनसीबी (NCB) के अधिकारी बायकुला जेल ले गए। इंद्राणी मुखर्जी भी इसी जेल में बंद हैं। इंद्राणी पर अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के मामले की सुनवाई चल रही है।
- FB
- TW
- Linkdin
रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर 10 सितंबर को मुंबई की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई होगी। रिया के वकील सतीश मणेशिंदे ने इस बात की जानकारी दी। रिया चक्रवर्ती को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भायखला जेल भेज दिया गया है। रिया की एनडीपीएस एक्ट की धारा 16/20 के तहत गिरफ्तारी हुई है और अब 22 सितंबर तक भायखला जेल में रहेंगी। कल ड्रग्स मामले में एनसीबी ने अभिनेत्री को गिरफ्तार किया था।
जेल में इंद्राणी की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। सूत्रों के मुताबिक, इंद्राणी जेल भेजे जाने पर हर नए कैदी से मिलती है।
2017 में मंजुला शेटे नाम की कैदी की मौत जेल में ही हो गई थी, तब इंद्राणी ने जेल में विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया था। इंद्राणी के अलावा जेल के अंदर लगभग 250 कैदी हैं।
बायकुला जेल में रिया को एक सामान्य बैरक में रखा गया है। दोपहर तक जेल के डॉक्टर ने रिया की जांच की और उसके ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल की जांच की। जांच से पता चला कि रिया सामान्य थी और स्वास्थ्य संबंधी कोई गंभीर बीमारी नहीं है। उसके बाद उसे आराम करने दिया गया और उसका बैग बाहर रख दिया गया।
रिया को जिस चीज की जरूरत थी, उसे एक छोटी से पॉलिथीन बैग में रखकर उसे दे दिया गया। बैग में कुछ जोड़े कपड़े, डेंटल किट और अन्य रोजमर्रा की जरूरी चीजें थीं।
जेल में लगभग 6 बैरक हैं और प्रत्येक बैरक में लगभग 40 से 50 कैदियों को रखा जाता है। ये बैरक बड़े हॉल होते हैं, जहां प्रत्येक कैदी को जगह आवंटित की जाती है।
बैरक में कैदियों को एक पतली रजाई, एक छोटा तकिया, एक सफेद बेडशीट और एक कंबल दिया जाता है।
इन्हें सोते समय फर्श पर बिछाना पड़ता है और सुबह के समय इन्हें समेटना होता है। कैदियों को छोटे पॉलीथिन बैग दिए जाते हैं, जिसमें वे अपना सामान रखते हैं।
रिया को दोपहर का भोजन दिया गया जिसमें दो चपातियां, एक कटोरी चावल, एक कटोरी दाल और एक सब्जी थी। जेल में एक कैंटीन भी है जहां से कैदी बिस्कुट और अन्य दैनिक जरूरत की चीजें खरीद सकते हैं।
सूत्रों ने कहा है कि रिया को इंद्राणी से अलग बैरक में रखा जाएगा। शाम तक जेल अधिकारी तय करेंगे कि रिया को कहां रखा जाए।