- Home
- National News
- मुसलमानों ने फूल बरसाये, पुलिस अफसर ने साफ किए पांव के जख्म, देखें भोले की भक्ति में निकले कांवड़ियों की फोटो
मुसलमानों ने फूल बरसाये, पुलिस अफसर ने साफ किए पांव के जख्म, देखें भोले की भक्ति में निकले कांवड़ियों की फोटो
- FB
- TW
- Linkdin
पूर्वी दिल्ली के मौजपुर में शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कांवड़ियों पर फूलों की पंखुड़ियों की बौछार की। शिव भक्त पवित्र गंगा नदी से जल लेकर आए थे।
पवित्र गंगा नदी से जल लेकर आए कांवड़ियों का पूर्वी दिल्ली के मौजपुर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने स्वागत किया। इस दौरान एक युवक ने कांवड़िया के साथ सेल्फी ली।
कांवड़ यात्रा पर निकले शिवभक्तों की सेवा का बहुत महत्व है। मेरठ में कांवड़ियों की सुविधा के लिए कैंप लगाए गए हैं। एक ऐसे ही कैंप में शिव भक्त के पांव के जख्म साफ करते पुलिस अधिकारी।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में हर की पौड़ी घाट पर कांवड़ियों का पैर धोकर उनका स्वागत किया।
कांवड़ यात्रा को काफी कठिन माना जाता है। अधिकतर श्रद्धालु नंगे पैर पैदल यात्रा करते हैं। इसके चलते उनके पैर जख्मी हो जाते हैं। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक ऐसे ही भक्त मिले। उन्होंने अपने पैरों पर पट्टी बांध रखी थी।
हरिद्वार में पूरे सावन महीने शिव भक्तों की भीड़ उमड़ती है। भक्त कांवड़ यात्रा के लिए गंगा नदी से पवित्र जल लेने के लिए इकट्ठा होते हैं।
यह तस्वीर उत्तर प्रदेश के मेरठ की है। गंगा नदी से पवित्र जल लेकर आए कांवड़िये यात्रा पर निकले हैं। शिव भक्तों ने अपने कांवड़ों को शिव मंदिर का आकार दिया है।
उत्तर प्रदेश के मेरठ में कांवड़ यात्रा पर निकले शिवभक्त। ये भक्त डीजे की धुन पर झूमते गाते शिवमंदिर की ओर बढ़ रहे थे।
कांवड़ यात्रा में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल होते हैं। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक बच्चा कांवड़ लेकर यात्रा करता दिखा।
हरिद्वार से गंगा नदी से पवित्र जल लेकर कांवड़ यात्रा पर निकले श्रद्धालु। ये कांवड़िया अपने साथ एक रथ खींच रहे थे। रथ पर भगवान शिव और देवी पार्वती की मूर्ती को रखा गया था।