- Home
- National News
- कश्मीर में इस मौसम की पहली बर्फबारी, 10 तस्वीरों में देखें, पर्यटकों ने कैसे की मस्ती
कश्मीर में इस मौसम की पहली बर्फबारी, 10 तस्वीरों में देखें, पर्यटकों ने कैसे की मस्ती
श्रीनगर. जम्मू कश्मीर में बुधवार को इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई। कुछ देर बाद ही हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बर्फबारी हुई। श्रीनगर हवाई अड्डे पर बर्फबारी के कारण अब तक दो उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। गांदरबल जिले के सोनमर्ग और बारामूला जिले के गुलमर्ग में भी बर्फबारी देखी गई। स्थानीय मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने मुताबिक यह सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। कुपवाड़ा में 50 मिमी बारिश हुई जबकि गुलमर्ग में 4 इंच और द्रास में 2 इंच बर्फ जम गई।
110

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के चूड़धार में भी बर्फबारी हुई।
210
मनाली के पास कुल्लू जिले में सोलंग नाला में बर्फबारी हो रही है।
310
सभी इमारतें और मैदान बर्फ की सफेद चादर से ढंक गए हैं।
410
6-8 नवंबर को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भारी बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है।
510
बर्फबारी के चलते श्रीनगर में करीब 4 इंच बर्फ जमा हो गई है। वहीं, कश्मीर के कई इलाकों में बिजली सेवा ठप हो गई है।
610
कश्मीर के गुलमर्ग और सोनमर्ग के पहाड़ों पर मौसम की पहली बर्फ गिरी।
710
गुलमर्ग में मौसम की पहली बर्फबारी का आनंद लेते पर्यटक।
810
गुलमर्ग में मौसम की पहली बर्फबारी के दौरान एक बर्फ से ढकी सड़क पर कार को धक्का देते हुए।
910
गुलमर्ग में मौसम की पहली बर्फबारी के दौरान बर्फ से ढकी सड़क पर पर्यटकों को खींचते हुए।
1010
गुलमर्ग में मौसम की पहली बर्फबारी के दौरान लोग बर्फ से ढकी सड़क पर चलते हुए।
Latest Videos