- Home
- National News
- पटरी पर दौड़ी रेल, दिल्ली से बिलासपुर के लिए रवाना हुई पहली स्पेशल ट्रेन, बदला-बदला सा दिखा सबकुछ
पटरी पर दौड़ी रेल, दिल्ली से बिलासपुर के लिए रवाना हुई पहली स्पेशल ट्रेन, बदला-बदला सा दिखा सबकुछ
- FB
- TW
- Linkdin
नई दिल्ली से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जाने वाली ट्रेन में पैसेंजर्स कुछ इस तरह बैठे। यह ट्रेन शाम 4 बजे छूटेगी।
ट्रेन में बैठे पैसेंजर्स मुंह पर मास्क लगाए हुए दिखाई दिएं। रेलवे ने जारी गाइडलाइन में मास्क अनिवार्य रूप से पहनने का निर्देश जारी किया था। कोच में सोशल डिसटेंसिंग के तहत यात्रियों को सीटें दी गई हैं।
करीब दो महीने के वक्त के बाद, इन ट्रेनों में कोई बैठा है। रेलवे ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सीट आरक्षित किए हैं।
यात्रा करने वाले यात्रियों को ट्रेन में बैठाने से पहले स्क्रीनिंग की गई।
ट्रेनों की शुरूआत में पैसेंजर की संख्या बेहद कम हैं। मगर रेल के लिए उनका प्यार वैसा ही है। लेकिन हमेशा की तरह कोच के अंदर यात्रियों की चहल-पहल दिखाई दी।
25 मार्च से बंद रेल सेवाओं को 12 मई से धीरे-धीरे शुरू किया जा रहा है। दिल्ली में फेस शील्ड पहनकर भी कुछ लोग ट्रेन पकड़ने आए हैं।
जिन लोगों ने ट्रेन की टिकट बुक कर ली थी, उनमें से कई मंगलवार सुबह-सुबह ही स्टेशन पहुंच गए। रेलवे ने कहा था कि 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा। 12 बजते-बजते ठीक-ठाक लोग जमा हो गए थे जबकि ट्रेन का टाइम शाम 4 बजे का था।
बेंगलुरु के क्रांतिवीर संगोली रायण्णा रेलवे स्टेशन के बाहर जुटे यात्री। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियम तार-तार होते हुए दिखाई दिए।
कोरोना के संक्रमण को देखते हुए स्टेशन पर सैनेटाइजिंग की जा रही है। जिससे यात्री सुरक्षित यात्रा कर सके।
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के भीड़ को इकठ्ठा होने की इजाजत नहीं है। वहीं, रेलवे स्टेशन पर लगातार सैनेटाइजिंग का कार्य किया जा रहा है।
रेलवे ने यात्रियों को ट्रेन में बैठाने से पहले उनकी स्क्रीनिंग की।
यात्री रेलवे के गाइडलाइन के मुताबिक फेस मास्क पहने हुए दिखाई दिएं।
रेलवे यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए ट्रेनों को रवाना करने से पहले उसकी बढ़िया सफाई कराई। इसके साथ ही ट्रेनों को भी सैनेटाइज किया गया।