सफेद चादर में लिपटी कश्मीर वादी, भारी बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित, देखें तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
घाटी घूमने आए पर्यटक बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं। नॉर्थ कश्मीर के बारामुला जिले में पानी के जमे झड़ने के पास मौजूद सैलानी।
बर्फबारी के चलते सड़क पर कई फीट तक बर्फ जमा हो गया है, जिसके चलते कश्मीर का देश के अन्य हिस्सों से जमीनी संपर्क कट गया।
पश्चिम श्रीनगर के तंगमार्ग में भारी बर्फबारी के चलते गाड़ियां बर्फ के नीचे दब गईं। हिमपात के दौरान सड़क से पैदल गुजरती महिला।
बर्फबारी के बीच श्रीनगर के बाजार में खरीददारी करते लोग। बर्फ से बचने के लिए दुकानदार जहां बड़े छाते लगाए दिखे। वहीं, बाजार आए लोग रेनकोट और गर्म कपड़े पहने दिखे।
पश्चिम श्रीनगर के तंगमार्ग में भारी बर्फबारी के बीच छाता लेकर सड़क पर चलता एक व्यक्ति। यहां गुरुवार को भारी हिमपात हुआ था।
बर्फबारी के चलते कश्मीर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव जला रहे हैं। बालामुला जिले के एक गांव में लकड़ी घर ले जाता एक ग्रामीण।
कश्मीर के नॉर्थ बालामुला में घर के सामने जमे बर्फ को हटाते गांव के बच्चे। यहां शुक्रवार को भारी हिमपात हुआ था।
कश्मीर घाटी के बच्चे बर्फबारी का मजा ले रहे हैं। नॉर्थ बालामुला में घर में बने स्लेज पर सवार होकर बर्फ पर फिसलता बच्चा।
नॉर्थ कश्मीर के बारामुला में भारी बर्फबारी के चलते कार पर जमी बर्फ की मोटी चादर। यहां सड़क पर कई फीट तक बर्फ जम गया।
श्रीनगर में भारी हिमपात के चलते जनजीवन प्रभावित हो गया। सड़कों पर बर्फ की चादर जम गई। लोग हिमपात के बीच जरूरी काम निपटाते दिखे।