- Home
- National News
- उत्तराखंडी टोपी में दिखे मोदी, टोपियों के जरिये विरासत, संस्कृति और बलिदान की कहानियां लोगों तक पहुंचाते हैं
उत्तराखंडी टोपी में दिखे मोदी, टोपियों के जरिये विरासत, संस्कृति और बलिदान की कहानियां लोगों तक पहुंचाते हैं
- FB
- TW
- Linkdin
गणतंत्र दिवस के मौके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष परिधान में नजर आए। उन्होंने ब्रह्मकमल वाली उत्तराखंडी टोपी पहन रखी थी।
पिछले गणतंत्र दिवस-2021 को प्रधानमंत्री मोदी ने जामनगर की खास 'पगड़ी' पहनी थी। इस तरह की पहली 'पगड़ी' प्रधानमंत्री को गुजरात के जामनगर के शाही परिवार ने उपहार में दी थी।
यह तस्वीर 2019 के स्वतंत्रता दिवस की है। मोदी आमतौर पर इस तरह के समारोह में पगड़ी पहने दिखाई देते रहे हैं। वे विविधिताओं और रंग-बिरंगी पगड़ियां पहनते हैं।
यह तस्वीर दिसंबर, 2021 की है। वाराणसी में हुई एक जनसभा में मोदी एक खास टोपी पहने दिखे थे। इस टोपी का कनेक्शन पंडित मदनमोहन मालवीय से था।
यह तस्वीर 2018 की है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाली ढाका टोपी पहने दिखे थे। दरअसल, मोदी को असम के गोरखा सम्मेलन के प्रतिनिधियों द्वारा पारंपरिक इशारे के रूप में नेपाली ढाका टोपी (पारंपरिक नेपाली टोपी) की पेशकश की गई थी। ये लोग नई दिल्ली में 7 लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री के साथ असम में गोरखाओं की समस्याओं पर चर्चा करने पहुंचे थे।
यह तस्वीर जून, 2017 की है, जब हिमाचल प्रदेश में चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के दौरे पर आए थे। जनता के दिलों में अपनी छाप छोड़ने वे हिमाचल की परंपरागत टोपी में दिखे थे। पालमपुर में मोदी हिमाचल भाजपा की ब्रांड मानी जाने वाली मैरून टोपी में नजर आए थे।
यह तस्वीर मोदी की प्रधानमंत्री कार्यकाल से काफी पहले की है, जब वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से सक्रिय तौर पर जुड़े थे। संघ प्रचारक के रूप में अकसर उन्हें यह टोपी पहने देखा जाता था।
यह तस्वीर 19 सितंबर, 2019 की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नासिक में 'विजय संकल्प रैली' के दौरान यह टोपी पहनी थी। (Image: PTI)
अरुणाचल प्रदेश में एक चुनावी रैली के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी राज्य की इस परंपरागत टोपी में दिखाई दिए थे। (Image: AP)
पीएम नरेंद्र मोदी असम के मोरन शहर में एक चुनाव प्रचार रैली के दौरान पार्टी के सदस्यों द्वारा एक जपी" (असम की एक पारंपरिक टोपी) पहने दिखे थे। (Image: Reuters)
यह तस्वीर में प्रधानमंत्री अंडमान निकोबार में एक जनसभा को संबोधित करते समय ऐसी टोपी में दिखे थे। (Image: PIB/PTI)
दक्षिण कोरिया की यात्रा के दौरान सियोल में सियोल राष्ट्रीय कब्रिस्तान में अगरबत्ती जलाते वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस टोपी में दिखे थे। (इमेज: एपी)
महाराष्ट्र के सोलापुर में कुछ साल पहले एक जनसभा को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी इस अंदाज में दिखे थे। (इमेज: पीटीआई)
कुछ साल पहले अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में विभिन्ना विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के अवसर पर सभा को संबोधित करते समय पीएम नरेंद्र मोदी इस टोपी में दिखे थे। (इमेज: PTI)