- Home
- National News
- गजब लोग: वर्ल्ड के रईस नंबर-3; चाहें तो कुछ भी खरीद सकते हैं, लेकिन रहते हैं सिर्फ 375 स्क्वायर फीट के घर में
गजब लोग: वर्ल्ड के रईस नंबर-3; चाहें तो कुछ भी खरीद सकते हैं, लेकिन रहते हैं सिर्फ 375 स्क्वायर फीट के घर में
रईसी मतलब; ऐशो-आराम की जिंदगी। जो चाहो खरीदो;खाओ-पीओ;घूमो-फिरे; ऐश करो! लेकिन आपको जानकार ताज्जुब होगा कि दुनिया के तीसरे नंबर के रईस एलन मस्क (Elon Musk) सिर्फ 375 स्क्वायर फीट के घर में रहते हैं। यह अलग बात है कि एलन की स्पेसएक्स क्रू अंतरिक्ष यात्रियों को अंततराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक ले जाती है। पिछले दिनों एलन मस्क की कंपनी ने दुनिया में पहली बार 4 लोगों को अंतरिक्ष में भेजा था। आइए जानते हैं एलन मस्क और उनके घर के बारे में...

एलन मस्क अमेरिका के टेक्सस शहर में रहते हैं। यहां उनका छोटा-सा घर है। हालंकि इस घर की कीमत करीब 38 लाख है। भारत में एक मध्यमवर्गीय इतने पैसों में डुप्लेक्स खरीदने की चाहता रहता है। यहां मिल भी जाते हैं।
50 वर्षीय मस्क ने ट्वीट करके अपने घर के बारे में बताया है। यह घर बॉक्सेबल नामक कंपनी ने डिजाइन किया है। लास वेगास से 2017 में शुरू हुई यह कंपनी ऐसे घर बनाती हैं, जिन्हें आसानी से दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है।
मस्क के इस छोटे से घर में किचन, बेडरूम, बाथरूम के अलावा ओपन लिविंग एरिया भी है। यह एक हाईटेक घर है।
इस कंपनी के सह संस्थापक गैलियेनो टिरामानी ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि उनका मकसद लोगों को सस्ते घर मुहैया कराना है।
स्पेसएक्स, टेस्ला के फाउंडर अरबपति एलन मस्क इनोवेशन के लिए जाने जाते हैं। उनकी कंपनी टेस्ला इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली ख्यात कंपनी है। एलन ने 2016 में न्यूरालिंक नामक कंपनी बनाई थी। यह अल्ट्रा बैंडविथ ब्रेन-मशीन इंटरफेस पर काम कर रही है।
एलन मस्क (Elon Musk) एक ऐसी चिप पर काम कर रहे हैं, जिसे इंसान के दिमाग में फिट करके सीधे कम्प्यूटर से कनेक्ट कर दिया जाएगा। इससे कम्प्यूटर और इंसानी दिमाग एक साथ बराबरी से काम करेगा। यह प्रयोग इसलिए किया जा रहा है, ताकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इंसानों पर हावी नहीं हो सके।
फोटो साभार-BoXAbl
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.