- Home
- National News
- भाई को विधानसभा में देख सुप्रिया सुले लग गईं गले, फिर पैर छूकर आशीर्वाद लिया और कहा, बधाई दादा
भाई को विधानसभा में देख सुप्रिया सुले लग गईं गले, फिर पैर छूकर आशीर्वाद लिया और कहा, बधाई दादा
| Published : Nov 27 2019, 11:19 AM IST / Updated: Nov 27 2019, 11:59 AM IST
भाई को विधानसभा में देख सुप्रिया सुले लग गईं गले, फिर पैर छूकर आशीर्वाद लिया और कहा, बधाई दादा
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधायक पद की शपथ ली। फडणवीस के बाद छगन भुजबल, अजित पवार, जयंत पाटिल, बालासाहेब थोराट समेत अन्य विधायकों ने शपथ ली।
25
नवनिर्वाचिक विधायकों के स्वागत में जुटी शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने आदित्य ठाकरे का गले लगकर स्वागत किया और बधाई दी।
35
उद्धव ठाकरे अपने परिवार के साथ आज राज्यपाल से मुलाकात करेंगे।
45
मुंबई के होटल लेमन ट्री से शिवसेना विधायक और होटल जे डब्ल्यू मैरियट से कांग्रेस विधायक विधानसभा लाए गए।
55
सुप्रिया सुले ने विधानसभा गेट पर विधायकों का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने आदित्य ठाकरे को गले लगाकर बधाई दी।