- Home
- National News
- सुशांत की बॉडी पीली पड़ गई थी, मुड़े हुए थे पैर...डेडबॉडी ले जाने वाले अटेंडेंट ने किया बड़ा खुलासा
सुशांत की बॉडी पीली पड़ गई थी, मुड़े हुए थे पैर...डेडबॉडी ले जाने वाले अटेंडेंट ने किया बड़ा खुलासा
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर रहस्य गहराता जा रहा है। अब सुशांत की डेडबॉडी लोने वाली एंबुलेंस के ड्राइवर के बाद उसके अटेंडेट का भी बयान आया है। अटेंडेंट ने दावा किया कि वह पुलिस के प्रेश के कारण बहुत सारी बातें नहीं बता सकता है। हालांकि उसने यह जरूर बताया कि जब पुलिस टीम के साथ सुशांत के कमरे में दाखिल हुआ तो उस वक्त बॉडी किस हालत में थी।
- FB
- TW
- Linkdin
सुशांत की बॉडी पीली पड़ गई थी
एंबुलेंस अटेंडेट ने कहा, उसने पहले भी सुसाइड वाली बॉडीज देखी है, लेकिन सुशांत की बॉडी पीली पड़ गई थी। अटेंडेंट ने दावा किया है कि सुशांत की बॉडी के पैर न केवल मुड़े हुए थे बल्कि उन पर निशान भी थे। अटेंडेंट ने यह भी दावा किया कि सुशांत के गले पर बने निशान पर भी सवाल उठाए हैं।
पैरों और पलंग के बीच कम दूरी थी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत ने जब फांसी लगाई तो उनके पैरों और उनके पलंग के बीच काफी कम दूरी थी। ऐसे में जब उन्होंने फांसी लगाई होगी तो उनके पैरों पर चोट आ सकती है।
फॉरेंसिक रिपोर्ट में कहा गया है कि सुशांत के गले पर मिला निशान उसी कपड़े का है, जिससे उन्होंने फांसी लगाई थी।
मीडिया ने मुझे दोषी ठहरा दिया है- रिया
रिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है। उन्होंने कहा, इस मुद्दे को मीडिया में बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया है। मीडिया इस मामले में गवाहों से जिरह और बहस कर रही है। याचिका में कहा गया है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में कोई आरोप लगने से पहले ही मीडिया ने रिया चक्रवर्ती को दोषी ठहरा दिया है।
क्या है सुशांत सिंह मौत केस?
सुशांत सिंह राजपूत का शव 14 जून को उनके कमरे में फांसी पर लटका मिला था। मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या करार दिया। हालांकि, सुशांत सिंह के परिजन और रिश्तेदार इसे हत्या बता रहे हैं और सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। बिहार सरकार की सिफारिश पर गृह मंत्रालय ने इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं। सीबीआई आज सुशांत के पिता का बयान लेगी। वहीं, ईडी भी इस मामले में जांच कर रही है।