- Home
- National News
- नाश्ते में पोहा, खाने में दाल-चावल और रोटी...जानिए भायखला जेल में कैसे कटा रिया का दूसरा दिन
नाश्ते में पोहा, खाने में दाल-चावल और रोटी...जानिए भायखला जेल में कैसे कटा रिया का दूसरा दिन
- FB
- TW
- Linkdin
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रिया दूसरे दिन भी स्पेशल सेल में रहीं। यहां वे सुबह रोल कॉल पर सुबह 6 बजे उठीं।
सुबह रिया को नाश्ते में पोहा और चाय दी गई। रिया ने जेल मेस में लंच किया। उन्हें दाल, चावल, रोटी और आलू की सब्जी दी गई।
रिया जनरल बैरक के 1 नंबर सेल में हैं। उन्होंने शाम को डिनर भी किया। सुरक्षा कारणों के चलते किया को अलग सेल में रखा गया है। इसी में शीना बोरा हत्याकांड में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को रखा गया था।
रिया का सेल इंद्राणी मुखर्जी के पास में ही है। यह सेल एक लॉकअप की तरह है। इसमें तीनों ओर दीवारें हैं। एक तरफ ग्रिल है।
रिया के अलावा ड्रग्स मामले में सुशांत के हेल्पर दीपेश सावंत, अब्दुल बासित, जैद विलात्रा, शौविक चक्रवर्ती (रिया के भाई), सैमुअल मिरांडा और अब्बास लखानी की गिरफ्तारी हो चुकी है।
कोर्ट ने शौविक चक्रवर्ती को 9 सितंबर तक एनसीबी की रिमांड पर भेजा था। उनके अलावा सुशांत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा को भी 4 दिन की रिमांड पर भेजा है। जबकि इस मामले में कैजान इब्राहिम को जमानत मिल गई।
14 जून को सुशांत सिंह का शव उनके अपार्टमेंट में मिला था। मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या करार दिया था। हालांकि, सुशांत के करीबी और परिजन इसे हत्या बता रहे हैं। इसी को लेकर सुशांत के पिता ने रिया समेत 6 लोगों के खिलाफ पटना में मामला दर्ज कराया था। इसी शिकायत के आधार पर उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की थी।
इसके अलावा सुशांत की मौत में आर्थिक पहलू की जांच कर रही ईडी भी रिया से दो बार पूछताछ कर चुकी है। अब इस मामले में एनसीबी ड्रग्स एंगल की जांच कर रही है।