दीपिका पादुकोण ने खोला राज, कबूली 'माल' मांगने की बात और बताया क्या था इसका मतलब?
मुंबई. दीपिका पादुकोण की एनसीबी (NCB) के साथ हुई बातचीत को लेकर कई खुलासे हुए हैं। पिछले कई दिनों से दीपिका की ड्रग्स चैट के सवाल का जवाब पूरा देश जानना चाहता है। वहीं, एनसीबी को भी इन्हीं सवालों के जवाब चाहिए थे, क्योंकि एनसीबी इसी के आधार पर ही दीपिका को घेर सकती है। शनिवार को एक्ट्रेस एनसीबी के सामने पेश हुईं और उनसे एसआईटी (SIT) की पांच सदस्यीय टीम ने पूछताछ की। इस दौरान अफसर ने 2017 की चैट को लेकर उनसे सवाल किया, जो उन्होंने 2017 की ड्रग्स चैट में लिखा था।

एनसीबी (NCB) के अधिकारियों ने दीपिका से पूछा कि 'माल है क्या?' दीपिका ने इस सवाल का जवाब दिया कि 'हां मैंने पूछा था, माल है क्या?' दीपिका ने इस माल का मतलब बताते हुए कहा कि 'ये माल वो नहीं है जो आप लोग समझ रहे हैं।'
एक्ट्रेस ने कहा कि 'हम माल सिगरेट को कहते हैं। माल सिगरेट का हमारा कोड वर्ड है।' एनसीबी ने दीपिका के चैट से ये उठाकर दूसरा सवाल दाग दिया। उन्होंने पूछा, 'फिर हैश क्या है?' ये भी आपके चैट का हिस्सा है।'
दीपिका ने इसका भी जवाब दिया और कहा, 'माल हमलोग सिगरेट को कहते हैं और हैश और वीड टाइप ऑफ सिगरेट को। यानी अलग-अलग ब्रैन्ड के सिगरेट को।'
एनसीबी इससे आगे बढ़कर फिर सवाल पूछती है कि 'ये हैश और वीड अलग-अलग ब्रैंड के सिगरेट कैसे हो सकते हैं?' दीपिका ने जवाब दिया 'हैश हम पतली सिगरेट को कहते हैं और वीड मोटी सिगरेट को।'
दीपिका ने कहा कि 'हम सिगरेट पीते हैं, लेकिन वो ड्रग्स नहीं है, जो आप समझ रहे हैं।' पूछताछ में दीपिका ने अपने इस कोड वर्ड को सही ठहराने के लिए दलील दी कि 'फिल्म इंडस्ट्री में भी आपस में बातचीत के दौरान हम बहुत सारे कोड वर्ड का इस्तेमाल करते हैं।'
दीपिका ने ऐसे कई कोड वर्ड बताए, जिनमें दो खास हैं। एक पनीर और दूसरा क्विकी एंड मैरिज। बकौल दीपिका पनीर का इस्तेमाल वो उन लोगों के लिए करती हैं, जो बहुत दुबले पतले होते हैं।
उन्होंने कहा कि 'ऐसे दुबले पतले शख्स को देख कर हम आपस में उसे पनीर बुलाते हैं।' क्विकी एंड मैरिज का कोड भी उन्होंने डिकोड किया, कहा, 'ये लॉन्ग एंड शर्ट रिलेशनशिप के लिए इस्तेमाल किया जाता है। क्विकी मतलब शॉर्ट रिलेशन, मैरिज मतलब लॉन्ग रिलेशनशिप।
गौरतलब है कि दीपिका के साथ-साथ एनसीबी की टीम दूसरे कमरे में करिश्मा से पूछताछ कर रही थी। करिश्मा के भी माल और हैश के बारे में ठीक वही बयान थे जो दीपिका ने दिए।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.