एक ऐसा भी हुनर: स्टूडेंट ने बनाई बाइक, बिना पेट्रोल-डीजल के चल सकती है 27 किलोमीटर
चेन्नई. पेट्रोल-डीजल के दाम दिन प्रति दिन आसमान छू रहे हैं। ऐसे में सरकार इलेक्टोनिक गाड़ियों के प्रचलन पर ज्यादा फोकस कर रही है। इसके लिए सरकार ने प्लान भी बनाए हैं। वहीं, लोग भी इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों का अब धीरे-धीरे इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में तमिलनाडू के एक स्टूडेंट ने बाइक बनाई है, जो कि बिना पेट्रोल-डीजल के 27 किलोमीटर तक चल सकती है।
- FB
- TW
- Linkdin
एएनआई ने ट्वीट करके छात्र की बाइक की फोटो और उसकी खासियत के बारे में बताया है। ट्वीट में लिखा गया है कि 'ये इलेक्ट्रिक बाइक कम लागत में बनाई गई है। स्टूडेंट कोयमबटूर के इंजीनियरिंग कॉलेज का है।
स्टूडेंट (ब्रथिकन) ने बाइक के बारे में न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए बताया कि 'इस बाइक में इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है, जो कि चार्ज होने में 2.5 घंटे का वक्त लगाएगी।'
इसके साथ ही छात्र ने बताया कि 'ये एक बार चार्ज होने के बाद 27 किमी तक चल सकती है और बिजली खपत भी ज्यादा नहीं होती है। इसे चार्ज करने में महज 0.6 यूनिट्स इलेक्ट्रीसिटी कंज्यूम होती है।'
इलेक्ट्रिक बाइक।
इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाला स्टूडेंट।