- Home
- National News
- तीन दशक बाद बचपन के 3 दोस्त संभालेंगे देश की सेनाओं की कमान, तीनों के बीच कॉमन हैं ये बातें
तीन दशक बाद बचपन के 3 दोस्त संभालेंगे देश की सेनाओं की कमान, तीनों के बीच कॉमन हैं ये बातें
नई दिल्ली. सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत आज अपने पद से रिटायर हो रहे हैं। उनकी जगह जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे नए सेनाध्यक्ष होंगे। इसी के साथ तीन दोस्त भारतीय सेनाओं की कमान संभालेंगे। भारत के तीनों सेनाओं के प्रमुख जब करमबीर सिंह (नौसेना), राकेश कुमार सिंह (वायुसेना) और मनोज मुकुंद नरवाणे (थलसेना) ने जब 17-17 साल की उम्र में नेशनल डिफेंस एकेडमी को ज्वाइन किया था। तब शायद उन्होंने यह सपने में भी नहीं सोचा होगा कि एक दिन ये तीनों बैचमेट सेना का नेतृत्व करेंगे यानी सेना प्रमुख होंगे। लेकिन तीनों बैचमेट को सेना में सेवा देते हुए 44 साल बीत गए हैं। जिसके बाद आज यह तीनों सेना के सबसे उच्च पदों पर आसीन है। शायद ही ऐसा कभी होता है कि एकेडमी में एक साथ सेना की शिक्षा-दीक्षा ग्रहण करने वाले साथी एक साथ तीन सेनाओं का नेतृत्व करते हो। हालांकि 30 साल पूर्व ऐसा ही नजारा देखने को मिला था जब तीनों सेना के प्रमुख बैचमेट थे।
- FB
- TW
- Linkdin