- Home
- National News
- बहुत हार्ड गर्ल नाम से फेमस इस Tik Tok Star ने की है इंजीनियरिंग, छोटी सी उम्र में इतने लाख रुपए कमाती हैं
बहुत हार्ड गर्ल नाम से फेमस इस Tik Tok Star ने की है इंजीनियरिंग, छोटी सी उम्र में इतने लाख रुपए कमाती हैं
नई दिल्ली. भारत में 59 चाइनीज ऐप्स को बैन कर दिया गया है, जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा टिक टॉक की है। टिक टॉक के जरिए छोटी उम्र में ही कई कलाकारों ने अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल की। इतना ही नहीं, इन कलाकारों ने टिक टॉक पर छोटे-छोटे फनी और डांसिंग वीडियो बनाकर लाखों रुपए कमाए। इन्हीं कलाकारों में से एक हैं गरिमा चौरसिया। गरिमा चौरसिया को Gima Ashi के नाम से बी जाना जाता है। गरिमा बहुत हार्ड वीडियो बनाने के बाद सबसे ज्यादा चर्चा में आई थीं। आज उन्हीं की जिंदगी से जुड़े कुछ फैक्ट्स जानने की कोशिश करते हैं।

गरिमा चौरसिया को टिक टॉक की बहुत हार्ड गर्ल के नाम से भी जाना जाता है।
टिक टॉक पर गरिमा चौरसिया को लगभग 1.6 करोड़ लोग फॉलो करते हैं। इसके साथ ही इंस्टाग्राम पर भी उनके लाखों फॉलोअर्स हैं।
गरिमा चौरसिया ने फिल्म गली बॉय के गाने बहोत हार्ड पर अपनी पार्टनर रूगीस विनी के साथ टिकटॉक वीडियो बनाया था। ये वीडियो जबरदस्त हिट हुआ था।
सोशल मीडिया के लगभग हर प्लेटफॉर्म पर लोगों ने गरिमा के टिक टॉक वीडियो को शेयर किया। उस वीडियो के बाद से ही गरिमा को टिकटॉक की 'बहुत हार्ड गर्ल' नाम से जानी जाने लगीं।
गरिमा चौरसिया का जन्म उत्तराखंड के हरिद्वार में हुआ। अभी वे मुंबई में रहती हैं।
गरिमा 23 साल की हैं। उनका जन्म 28 अगस्त 1997 को हुआ था।
उन्होंने स्वामी ह्यदयानंड पब्लिक स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने रुड़की से इंजीनियरिंग की।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गरिमा चौरसिया के नेट वर्थ 15 से 25 लाख रुपए है।
टिक टॉक में अपने डांसिंग के वीडियो की वजह से गरिमा लोकप्रिय हैं।
गरिमा के फॉलोअर्स उनकी स्माइल के दीवाने हैं। इस बात का अंदाजा उनके वीडियोज के कमेंट पढ़ कर आसानी से लगाया जा सकता है।
भविष्य में गरिमा बॉलीवुड एक्ट्रेस बनना चाहती हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.