- Home
- National News
- 06 जून की 10 खास तस्वीरें: बारिश की आहट सुन घोंसला बुनने लगी बया, पोखर के पानी ने दिलाई गर्मी से राहत
06 जून की 10 खास तस्वीरें: बारिश की आहट सुन घोंसला बुनने लगी बया, पोखर के पानी ने दिलाई गर्मी से राहत
नई दिल्ली। भीषण गर्मी ने इन दिनों लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में जहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्शियस के पार पहुंच रहा है। वहीं, शिमला जैसे पहाड़ी शहर में भी लोगों को पसीना आ रहा है। दिल्ली में गर्मी से राहत पाने के लिए कुत्ते तालाब में खेलते नजर आए। वहीं, बच्चों ने भी पानी में मस्ती कर गर्मी से राहत पाई। चिलचिलाती गर्मी के बीच बारिश की आहट सुन बया पक्षी ने घोंसला बुनना शुरू कर दिया है। देखें आज की 10 खास तस्वीरें...
| Published : Jun 06 2022, 06:26 PM IST / Updated: Jun 06 2022, 06:41 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी पड़ रही है। उमस भरी गर्मी से इंसान का जानवर भी परेशान हैं। गर्मी से बेहाल इन कुत्तों ने तालाब के पानी में खेलकर राहत पाई।
दिल्ली में अभी भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। गर्मी से परेशान इन बच्चों ने तालाब में स्नान कर ठंडक पाई।
चिलचिलाती गर्मी के बीच बारिश की आहट सुन बया पक्षी ने घोंसला बुनना शुरू कर दिया है। यह तस्वीर राजस्थान के अजमेर के बाहरी इलाके की है।
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में ऑपरेशन ब्लू स्टार की 38वीं वर्षगांठ के अवसर पर खालिस्तान समर्थक नारे लगाए गए। भारतीय सेना द्वारा स्वर्ण मंदिर परिसर में छिपे आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए जून 1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार चलाया गया था।
तिरुवनंतपुरम में केरल के मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्त मंत्रालय के आइकॉनिक वीक सेलिब्रेशन के दौरान सिक्कों की एक विशेष श्रृंखला जारी किया। मंच पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद थीं।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुए बस हादसे में मध्यप्रदेश के 26 लोगों की मौत हो गई। सीएम शिवराज सिंह चौहान अफसरों की टीम के साथ उत्तराखंड पहुंचे। वह उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ दुर्घटनास्थल पर गए और स्थिति का जायजा लिया।
शिवराज सिंह चौहान बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों से मिले। उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में आप स्वयं को अकेला न समझें। जो चले गए, हम उन्हें वापस नहीं ला सकते हैं, लेकिन आपके दुःख को तो बांट सकते है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्तर प्रदेश विधान मंडल की संयुक्त बैठक को संबोधित किया। वह रविवार देर शाम लखनऊ पहुंच गए थे। सोमवार को उनका काफिला विधानसभा भवन की ओर बढ़ा तो उसके साथ पुलिस के घुड़सवार जवान भी मौजूद थे।
लखनऊ में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का भव्य स्वागत हुआ। राष्ट्रपति के स्वागत के लिए लखनऊ के हजरतगंज इलाके में लोक कलाकारों ने प्रस्तुति दी।