MalayalamNewsableKannadaKannadaPrabhaTeluguTamilBanglaHindiMarathiMyNation
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • ताज़ा खबर
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • सरकारी योजनाएं
  • खेल
  • धर्म
  • ज्योतिष
  • फोटो
  • Home
  • National News
  • बजट 2020 की 20 बड़ी बातें : इस बार क्या रहा एकदम नया, क्या मिला अलग और क्या है खास

बजट 2020 की 20 बड़ी बातें : इस बार क्या रहा एकदम नया, क्या मिला अलग और क्या है खास

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार सुबह 11 बजे आम बजट पेश किया। इस बार बजट में कई चीजें एकदम नई रहीं। इसके साथ ही निर्मला सीतारमण ने कुछ बड़ी और खास योजनाओं का भी ऐलान किया। मसलन दूध, मांस, मछली समेत खराब होने वाली चीजों के लिए सरकार 'किसान रेल' चलाएगी। इन एक्सप्रेस रेलों तथा मालगाड़ियों में रेफ्रिजरेटरकृत कोच होंगे। इसके साथ ही घरेलू और इंटरनेशनल लेवल पर 'कृषि उड़ान' की शुरुआत भी होगी। इससे नॉर्थ-ईस्ट के अलावा जनजातीय जिलों में कृषि उपज को बढ़ावा मिलेगा। 2020-21 के बजट में इस बार क्या एकदम नया रहा और क्या खास मिला, जानते हैं 20 बिंदुओं में। 

5 Min read
Author : Asianet News Hindi
| Updated : Feb 01 2020, 08:00 PM IST
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • GNFollow Us
120
1- किसान रेल : बजट में इस बार किसानों के उत्पाद और फसलों को खराब होने से बचाने के लिए सरकार 'किसान रेल' चलाएगी। इसके जरिए नॉनस्टाप कोल्ड स्टोरेज सप्लाई चेन बनाई जाएगी। पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) के जरिए शुरू होने वाली इस योजना में रेलों में रेफ्रिजरेटर वाले कोच होंगे, जो किसानों के उत्पाद को खराब होने से बचाएंगे।
220
2- कृषि उड़ान : एविएशन मिनिस्ट्री इंटरनेशनल और घरेलू मार्गों पर 'कृषि उड़ान' की शुरुआत करेगी। इसके तहत पहली बार पूर्वोत्तर के साथ ही पिछड़े और जनजातीय इलाकों में कृषि उपज को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।
320
3- रासायनिक खाद का विकल्प तलाशा जाएगा : निर्मला सीतारमण ने कहा कि रासायनिक खादों पर निर्भरता कम करते हुए अब इनके विकल्‍प तलाशे जाएंगे। सरकार अब फर्टिलाइजर के संतुलित इस्तेमाल को बढ़ावा देगी। इससे केमिकल फर्टिलाइजर के जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल को रोका जा सकेगा।'
420
4- नए इंजीनियरों को इंटर्नशिप : सरकार एक प्रोग्राम शुरू करेगी, जिसमें नगरीय निकाय नए इंजीनियरों को एक साल के लिए इंटर्नशिप देंगे ताकि इंटर्न भी सीख सकें और शहरी निकायों को भी कामकाज में मदद मिल सके।
520
5- निर्विक बीमा योजना : एक्सपोर्ट (निर्यात) करने वाले कारोबारियों के लिए निर्विक बीमा योजना का प्रावधान। इसमें कारोबारियों को ज्यादा बीमा कवरेज, छोटे निर्यातकों के लिए प्रीमियम राशि में कटौती जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
620
6- अंतरराष्ट्रीय सराफा एक्सचेंज : बजट में वित्त मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय सराफा एक्सचेंज खोलने की घोषणा की। 2020-21 का बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि गुजरात की ‘गिफ्टी सिटी’ में अंतरराष्ट्रीय सर्राफा एक्सचेंज खोला जाएगा। सरकार की इस घोषणा के बाद से सर्राफा बाजार में तेजी रही।
720
7- 150 नई ट्रेनें चलेंगी : पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप की तर्ज पर 150 नई रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी। इसके साथ ही तेजस की तरह और गाड़ियां प्रमुख टूरिस्ट डेस्टिनेशन को जोड़ेंगी। मुंबई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन के काम में भी तेजी लाई जाएगी।
820
8- बैंक जमा पर गारंटी बढ़ी : फाइनेंस मिनिस्टर ने बैंक सुधार पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि बैंकों में जमा पैसों का बीमा बढ़ाया गया है। बैंक जमा पर गारंटी अब एक लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपए कर दी गई है। यानी, अगर बैंक डूबता है तो आपकी 5 लाख रुपए तक की जमा रकम सरकार वापस करेगी।
920
9- 100 एयरपोर्ट बनेंगे : एयर ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए उड़ान योजना के तहत 2024 तक देश में 100 नए एयरपोर्ट बनाने का बड़ा एलान किया गया है। इसके साथ ही विमान बेड़े की संख्या भी 600 से बढ़कर 1200 तक पहुंच जाएगी।
1020
10- 150 संस्थानों में शुरू होंगे डिग्री-डिप्लोमा कोर्स : मार्च, 2021 तक प्रतिभाशाली शिक्षकों को बढ़ावा देने के लिए सरकार 150 संस्थानों में डिग्री-डिप्लोमा कोर्स शुरू करेगी। इसके साथ ही हाशिए पर मौजूद तबके के बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन देने के लिए ऑनलाइन एजुकेशन को बढ़ावा दिया जाएगा।
1120
11- अलग टाइप की यूनिवर्सिटी बनेंगी : राष्ट्रीय पुलिस यूनिवर्सिटी, नेशनल ज्यूडिशियल साइंस यूनिवर्सिटी और नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी बनाने का प्रस्ताव रखा गया है। इसके साथ ही हर जिला अस्पताल के साथ मेडिकल कॉलेजों को जोड़ा जाएगा।
1220
12- हर जिल में एक्सपोर्ट हब : एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए हर जिले में एक्सपोर्ट हब बनाए जाएंगे। एक्सपोर्टर्स (निर्यातकों) को डिजिटल रिफंड की सुविधा भी मिलेगी। इसके साथ ही स्टार्टअप के टर्नओवर की लिमिट 25 करोड़ से बढ़ाकर 100 करोड़ करने का प्रस्ताव है।
1320
13- 5 नई स्मार्ट सिटी 5 नई स्मार्ट सिटी बनाने का प्रस्ताव, इन्हें पीपीपी मॉडल के तहत बनाया जाएगा। यह ऐसी सिटी होंगी, जहां निवेश को बढ़ाया जा सकेगा।
1420
14- LIC में हिस्सेदारी बेचेगी सरकार : सरकार अब एलआईसी में भी अपनी कुछ हिस्सेदारी आईपीओ (इनीशियल पब्लिक ऑफर) के जरिए बेचेगी। LIC के स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड होने पर सरकार के राजस्व में इजाफा होगा। इसके अलावा आईडीबीआई में बची हुई 46% हिस्सेदारी भी बेचेगी।
1520
15- सहूलियत वाले ऐलान : आधार कार्ड के जरिए आवेदन करने पर पैन कार्ड फौरन ऑनलाइन अलॉट होगा। इसके साथ ही बिजली के स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगेंगे। इससे उपभोक्ताओं को अपनी पसंद का सप्लायर और रेट चुनने का विकल्प मिलेगा।
1620
16- मिडल क्लास को राहत 5 लाख रुपए तक की आय पर कोई टैक्स नहीं वाली पॉलिसी अब भी बरकरार। इसके साथ ही पुराने या नए टैक्स स्लैब में से किसी एक को चुनने का विकल्प होगा। बता दें कि मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के अंतरिम बजट में 5 लाख रुपए तक की सालाना कमाई पर रीबेट (छूट) दी गई थी।
1720
17- अल्पसंख्यकों के बजट में इजाफा : मोदी सरकार ने बजट में अल्पसंख्यकों के लिए बजट बढ़ाया है। वित्त मंत्री ने साल 2020-21 के लिए पेश बजट में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय को 5029 करोड़ रुपए देने का प्रावधान किया है। 2019-20 के बजट में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के लिए सरकार ने 4700 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था। हालांकि इस बार 329 करोड़ का इजाफा करते हुए इसे 5029 करोड़ कर दिया है।
1820
18- राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी का ऐलान : वित्त मंत्री ने कहा कि नॉन गैजेट पोस्ट के लिए कॉमन टेस्ट करवाया जाएगा। कम्प्यूटर बेस्ड ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से अराजपत्रित (नॉन गैजेटेड) पदों पर भर्ती के लिए राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (National Recruitment Agency) की स्थापना होगी। इसके साथ ही सरकारी बैंकों की भर्ती प्रक्रिया में भी सुधार किया जाएगा।
1920
19- जीएसटी रिटर्न फाइल करना होगा आसान : अप्रैल, 2020 से जीएसटी रिटर्न फाइल करने की प्रक्रिया को और आसान बनाया जाएगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री कर्मयोगी मानधन योजना से 1.5 करोड़ रु. से कम कारोबार वाले खुदरा व्यापारियों को पेंशन का लाभ दिया जाएगा।
2020
20- 5 पुरातात्विक स्थलों पर म्यूजियम : टूरिज्म सेक्टर में भारत 65वें नंबर से 34वें नंबर पर पहुंच गया है। ऐसे में 5 पुरातात्विक शहरों में म्यूजियम बनाने की घोषणा की गई है। इनमें राखीगढ़ी, शिवसागर, हस्तिनापुर, धोलावीरा और आदिचनल्लूर शामिल हैं। इन पांचों जगहों पर ऑनसाइट म्यूजियम बनाए जाएंगे, जिससे यहां आने वाले पर्यटकों को इन जगहों का महत्व पता चल सकेगा।

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

About the Author

AN
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है।

Latest Videos
Recommended Stories
Recommended image1
ISRO: क्या है 'अन्वेषा' जिसके लॉन्च होते ही आएगी आतंकियों की शामत, क्यों है खास
Recommended image2
Now Playing
'भारत ने तलवारों से नहीं दिलों से दुनिया जीती' शिव साधना कर क्या बोले PM मोदी
Recommended image3
'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?
Recommended image4
कौन हैं राहुल मामकूटथिल? MLA पर तीसरे रेप केस का सच क्या है?
Recommended image5
North India Weather: सड़कें जमीं, ज़िंदगी थमी-कोहरे ने छीनी 4 जिंदगियां-कौन से राज्य हाई रिस्क पर?
NEWS
Hindi NewsLatest News in HindiWorld News in HindiBreaking News in HindiTechnology News in HindiAuto News in HindiToday News in HindiNational News in Hindi
SPORTS
Sports News in HindiCricket News in Hindi
ENTERTAINMENT
Bollywood News in HindiEntertainment News in HindiTV News in HindiSouth Cinema NewsBhojpuri News
BUSINESS
Business News in HindiMoney News in Hindi
CAREER
Sarkari NaukriSarkari YojanaCareer News in Hindi
ASTROLOGY
Aaj Ka RashifalRashifal in HindiTarot Card ReadingNumerology in HindiReligion News in Hindi
STATES
Rajasthan News in HindiUP News in HindiUttarakhand News in HindiDelhi News in HindiMaharashtra News in HindiPunjab News in HindiMP News in HindiBihar News in HindiJharkhand News in HindiHaryana News in HindiChhattisgarh News in Hindi
Asianet
Follow us on
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • Download on Android
  • Download on IOS
  • About Website
  • Terms of Use
  • Privacy Policy
  • CSAM Policy
  • Complaint Redressal - Website
  • Compliance Report Digital
  • Investors
© Copyright 2025 Asianxt Digital Technologies Private Limited (Formerly known as Asianet News Media & Entertainment Private Limited) | All Rights Reserved