- Home
- National News
- kashi में PM Modi: एयरपार्ट से लेकर काल भैरव की आरती तक...देखें अब तक की खास तस्वीरें
kashi में PM Modi: एयरपार्ट से लेकर काल भैरव की आरती तक...देखें अब तक की खास तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
काशी में मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट विश्वनाथ धाम को 800 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से बनाया गया है। इसमें श्रद्धालुओं की सुविधाओं का खास ध्यान रखा गया है।
प्राचीन मंदिर के मूल स्वरूप को बरकरार रखते हुए 5 लाख 27 हजार वर्ग फीट से ज्यादा क्षेत्रफल में इसे विकसित किया गया है।
PM मोदी वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में करीब दोपहर 1 बजे पूजा करेंगे और करीब दोपहर 1:20 बजे काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन करेंगे।
इसके बाद देशभर से आए हुए 2500 संतो-महंतों, धर्माचार्यों, आध्यात्मिक गुरुओं और विशिष्ट लोगों को संबोधित करेंगे। करीब शाम 6 बजे PM मोदी गंगा आरती में शामिल होंगे।
PM मोदी का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खास स्वागत करेंगे। वे पीएम को रुद्राक्ष जड़ित जरदोजी के अंगवस्त्रम, त्रिशूल और कमल में विराजमान शिवलिंग भेंट करेंगे।
3 फीट 6 इंच के इस त्रिशूल में चार नागों की आकृति भी उकेरी गई है। वहीं, जरी-जरदोजी और रेशम का इस्तेमाल करते हुए पंचमुखी रुद्राक्ष के 24 दानों को लगा कर अंगवस्त्रम तैयार किया है।
प्रधानमंत्री मोदी अपने 2 दिन के वाराणसी दौरे में बनारस रेल इंजन कारखाना (BLW) के गेस्ट हाउस में ठहरेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ललिता घाट पहुंचे गए हैं। दोनों क्रूज से बाहर निकले और प्रधानमंत्री ने कॉरिडोर का निरीक्षण किया।
मोदी और योगी ललिता घाट की ओर ऊपर बढ़ रहे हैं। यहां से वे बाबा के अभिषेक के लिए जल लेंगे। प्रधानमंत्री यहां के पुराने संरक्षित किए गए मंदिरों को देख रहे हैं।
खिड़किया घाट से मोदी ललिता घाट पहुंचने वाले हैं। दोनों के बीच की दूरी 5 किमी है। काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजन के दौरान मोदी के साथ न्यास के लोग मौजूद रहेंगे।
मोदी यहां पहली पूजा गर्भगृह में करेंगे। इसमें मंदिर के महंत और मुख्य पूजन अर्चन करने वाले लोग मौजूद रहेंगे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
इसके बाद मोदी वापस संत रविदास घाट आएंगे और रात 9:15 बजे के लगभग BLW स्थित गेस्ट हाउस में विश्राम के लिए चले जाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर ललिता घाट पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा है। वे काशी कॉरिडोर के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देने के लिए जमा हैं।
ललिता घाट गंगा के रास्ते बाबा विश्वनाथ के दर्शन कराने का नया रास्ता खोला गया है। यहां से जल लेकर बाबा का जलाभिषेक किया जा सकेगा। प्रधानमंत्री खुद इसकी शुरुआत कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री का दोपहर में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद BLW गेस्ट हाउस में 2 घंटे का समय रिजर्व रखा गया है।
मोदी शाम के समय वह संत रविदास घाट से एक बार फिर गंगा में नौकायन करेंगे और दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखेंगे।