- Home
- National News
- कोरोना वरियर्सः 8 महीने की प्रेग्नेंट नर्स भूली अपना दर्द, मरीजों का इलाज करने पहुंची 250 किमी दूर
कोरोना वरियर्सः 8 महीने की प्रेग्नेंट नर्स भूली अपना दर्द, मरीजों का इलाज करने पहुंची 250 किमी दूर
| Published : Apr 04 2020, 03:00 PM IST
कोरोना वरियर्सः 8 महीने की प्रेग्नेंट नर्स भूली अपना दर्द, मरीजों का इलाज करने पहुंची 250 किमी दूर
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
नर्स का नाम विनोथिनी है जो आठ महीने की गर्भवती है। उनकी उम्र 25 साल है। बताया जा रहा कि नर्स ने कोरोना वायरस की इस संकट की घड़ी में मरीजों की मदद करने का फैसला किया।
27
इसके लिए विनोथिनी ने COVID-19 के रोगियों के इलाज में मदद करने के लिए तमिलनाडु में तिरुचिरा से रामनाथपुरम की 250 किमी की यात्रा की।
37
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विनोथिनी तिरुचि में एक निजी अस्पताल में कार्यरत थी। 1 अप्रैल को रामनाथपुरम के स्वास्थ्य सेवा के संयुक्त निदेशक (जेडी) का एक कॉल आया।
47
जिसके बाद विनोथिनी ने प्राथमिक स्वास्थ्य मरीजों की मदद करने का फैसला किया। इसके बाद वह 250 किलोमीटर की यात्रा कर अस्पताल पहुंची।
57
डीवाईएफआई के जिला सचिव पी लेनिन, पर्यटन मंत्री वेल्लमंडी एन नटराजन और कलेक्टर एस शिवरासु की तरफ से उन्हें एक पास मिला हुआ था, जिसकी मदद से उन्हें लॉकडाउन के बावजूद बाहर जाने और सफर की इजाजत मिल गई।
67
इसके बाद आठ महीने की गर्भवती नर्स आखिरकार अपने पति के साथ कार से तिरुचिरा से रामनाथपुरम पहुंचने में कामयाब रही।
77
देश में कोरोना की स्थितिः देश में कोराना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 30190 हो गई है। वहीं, कोरोना पॉजिटिव 91 लोगों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को कोरोना से संक्रमित 102 नए मरीज सामने आए हैं। तमिलनाडु में संक्रमित मरीजों की संख्या 411 हो गई है।