- Home
- National News
- फोर्ब्स ने 2019 के टॉप 100 सेलिब्रिटी की लिस्ट जारी की, सलमान को पछाड़कर नंबर एक बने विराट कोहली
फोर्ब्स ने 2019 के टॉप 100 सेलिब्रिटी की लिस्ट जारी की, सलमान को पछाड़कर नंबर एक बने विराट कोहली
नई दिल्ली. फोर्ब्स मैगजीन ने 2019 के टॉप 100 सेलिब्रिटी की लिस्ट जारी कर दी है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सलमान खान को पीछे छोड़कर नंबर एक पर अपनी जगह बनाई है। सलमान खान 2016 से टॉप पर थे। वहीं, इस बार दूसरे नंबर पर अक्षय कुमार हैं। फोर्ब्स हर साल टॉप 100 सेलिब्रिटी की लिस्ट जारी करता है। लिस्ट कमाई और लोकप्रियता के आधार पर बनाई जाती है।
19

विराट कोहली पिछले 8 साल में पहली बार नंबर 1 पर पहुंचे हैं। उन्होंने 1 अक्टूबर 2018 से 30 सितंबर 2019 तक 252.72 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसमें उनकी मैच फीस, बीसीसीआई से अनुबंध, सोशल मीडिया से कमाई और एड से मिलने वाली राशि शामिल है।
29
अक्षय कुमार इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। 2018 में वे तीसरे नंबर पर थे। इस हिसाब से उन्हें एक पायदान का फायदा मिला है। हालांकि, अक्षय कमाई के मामले में विराट से भी आगे हैं। उन्होंने पिछले एक साल में 293.25 करोड़ रुपए कमाए हैं।
39
तीन साल से नंबर 1 पायदान पर बने सलमान खान को इस बार 2 रैंक का नुकसान हुआ है। सलमान इस बार तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। 2019 में उनकी कमाई 229 करोड़ रुपए है। सलमान की इस दौरान सिर्फ एक फिल्म भारत रिलीज हुई है।
49
अमिताभ बच्चन को इस साल 3 रैंक का फायदा हुआ है। वे नंबर 7 से चार पर पहुंच गए हैं। अमिताभ ने इस साल 239 करोड़ रुपए की कमाई की है। वहीं, धोनी 135.93 करोड़ रुपए की कमाई के साथ पांचवें नंबर पर हैं।
59
इस लिस्ट में शाहरुख खान (124 करोड़ रु) 6वें नंबर पर हैं।
69
118.2 करोड़ रु कमाई के साथ रणवीर सिंह 7वें नंबर पर हैं।
79
आलिया भट्ट (59.21 करोड़ रु) 8वें नंबर पर हैं।
89
लिस्ट में सचिन तेंदुल्कर (76.96 करोड़ रु) 9वें नंबर पर हैं।
99
दीपिका पादुकोण (48 करोड़ रु) 10वीं रैंक पर हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.
Latest Videos