- Home
- National News
- weather report: बहुत ठंड है रे भाई; वन्यजीवों को शीतलहर से बचाने जू और नेशनल पार्क में किए गए ये इंतजाम
weather report: बहुत ठंड है रे भाई; वन्यजीवों को शीतलहर से बचाने जू और नेशनल पार्क में किए गए ये इंतजाम
- FB
- TW
- Linkdin
यह तस्वीर उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित जू की है। इस समय उत्तर प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप है। यहां वन्यजीवों को ठंड से बचाने हीटर लगाए गए हैं।
लखनऊ स्थित जू के उप निदेशक उत्कर्ष शुक्ला ने ANI से कहा, "जैसे ही सर्दी शुरू होती है, हम जानवरों को अधिक पोषण युक्त भोजन देना शुरू करते हैं और ठंड के मौसम से निपटने के लिए उनके लिए व्यवस्था करते हैं।"
यह तस्वीर असम के काज़ीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (national park) के वन्यजीव पुनर्वास और संरक्षण केंद्र (CWRC) की है। यहां जानवरों को ठंड से बचाने के लिए ख़ास उपाय हो रहे हैं।
कांजीरंगा नेशनल पार्क के CWRC के डॉ समसुल अली ने ANI को बताया,“हर जानवर के लिए ख़ास इंतज़ाम किए हैं। ठंड से बचाने जानवरों को गर्म कपड़े पहनाए जा रह हैं। हीटर का इंतजाम किया गया है।
कांजीरंगा के वन्यजीव पुनर्वास और संरक्षण केंद्र((CWRC)) में हाथियों के बच्चों को ठंड के दौरान कंबल पहनाए जाते हैं।