- Home
- National News
- weather report:कश्मीर घाटी में 4-6 जनवरी तक भारी बर्फबारी का अलर्ट, कई राज्यों में चलेगी शीतलहर
weather report:कश्मीर घाटी में 4-6 जनवरी तक भारी बर्फबारी का अलर्ट, कई राज्यों में चलेगी शीतलहर
नई दिल्ली. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग(IMD)ने जम्मू-कश्मीर में 4 से 6 जनवरी के बीच व्यापक हिमपात(snowfall) और बारिश की संभावना जताई है। इसमें 5 जनवरी को इसका अधिक असर दिखाई देगा। इस बीच IMD ने जानकारी दी है कि श्रीलंकाई तट के पास बंगाल की खाड़ी के हिस्से में चक्रवाती सर्कुलेशन(cyclonic circulation) बन रहा है। इसके असर से तमिलनाडु और आसपास के इलाके में भारी बारिश हो सकती है। इस समय देश के ज्यादातर हिस्सों में कोहरे का असर दिखाई दे रहा है। वहीं, कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जैसे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का असर भी शीतलहर के रूप में दिखाई दे रहा है। जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल..
| Published : Jan 01 2022, 09:41 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
कश्मीर घाटी के मौसम का असर देश के कई राज्यों पर पड़ता है। यहां के मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने न्यूज पोर्टल 'राइजिंग कश्मीर' को बताया कि जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने वाले ताजा पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance) के बाद जम्मू-कश्मीर में 4-6 जनवरी के दौरान व्यापक बर्फबारी, मध्यम-तीव्रता की बारिश की संभावना है।
यह तस्वीर twitter पर साहिल मीर(Sahil Mir) ने शेयर करते हुए लिखा-भारी बर्फबारी के बीच गुलमर्ग कश्मीर के ऊपरी इलाकों में गश्त कर रहे बीएसएफ के जवान।
मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने कहा कि 2-3 जनवरी के दौरान कश्मीर के ऊंचे इलाकों में हल्की हिमपात की संभावना है। 2 जनवरी के बाद से दिन ठंडे और रातें गर्म होंगी।
फोटो क्रेडिट- www.risingkashmir.com
कश्मीर में मौसम की भविष्यवाणी के बाद कश्मीर की होमगार्ड (एचजी) इकाइयों को सलाह दी गई है कि वे भारी बर्फबारी और सड़क जाम के कारण होने वाली किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहें, जिसमें उनकी सेवाओं की आवश्यकता हो सकती है। फोटो क्रेडिट-Azaan Javaid
twitter पर यह तस्वीर देवेंद्र पाराशर (Devendra Parashar) ने शेयर करते हुए लिखा-पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़(Governor West Bengal Jagdeep Dhankhar) राजभवन में कार्य करते हुए। दार्जिलिंग में बर्फबारी के बीच।
मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार तमिलनाडु (Tamil Nadu) में अगले दो दिनों तक बारिश होने के आसार हैं। वहीं, उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में शीतलहर चलने से ठंड बढ़ेगी।
फोटो क्रेडिट- www.greaterkashmir.com
यह तस्वीर twitter पर अर्जुन गुप्ता(arjun gupta) ने शेयर करते हुए लिखा-उत्सात बर्फ! मुस्कुराता हुआ चेहरा। हिमपात #मनाली #शिमला #रोहतांग #अटल सुरंग #हिमांचल।