- Home
- National News
- Weather Report: बर्फीले मौसम में जब बिजली के तारों पर झूलने लगा ये शख्स, आखिर माजरा क्या था?
Weather Report: बर्फीले मौसम में जब बिजली के तारों पर झूलने लगा ये शख्स, आखिर माजरा क्या था?
नई दिल्ली. पहाड़ी राज्यों जैसे-जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के असर से कई राज्यों का मौसम बदला हुआ है। जम्मू-कश्मीर में पिछले हफ्तेभर से रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है। पहाड़ी राज्यों में कई रास्ते बंद हैं। मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में तीन दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। कई जिलों में बूंदा बांदी के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 14 जनवरी तक 14 जनवरी तक बिहार के अलावा छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, विदर्भ, तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में बिजली और ओले गिरने के साथ-साथ हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है। ओडिशा और तेलंगाना में भारी बारिश हो सकती है। तमिलनाडु, कराईकल, पुडुचेरी और केरल में अगले दो-तीन दिनों में हल्की बारिश का अनुमान है।
- FB
- TW
- Linkdin
यह तस्वीर JKPTCL (Kashmir) ने अपने twitter हैंडल पर शेयर की है। यह कोई एडवेंचर गेम्स नहीं हो रहा है। कड़कड़ाती ठंड और बर्फबारी के बीच कश्मीर के बिजली कर्मचारी 132 केवी ज़ैनाकोट-वागनपोरा सीकेटी- I पर जम्पर कसने और अन्य मरम्मत का काम कर रहे हैं।
उत्तर भारत के हिल स्टेशनों पर लगातार बर्फबारी हो रही है। हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर सहित भारत के उत्तरी क्षेत्र के कई हिस्सों में ताजा हिमपात हुआ। इस वजह से कई राज्यों में सर्दी का असर दिखाई दे रहा है। फोटो क्रेडिट: TOI
यह तस्वीर The Kashmir Monitor ने अपने twitter हैंडल पर शेयर की है। इसमें लिखा गया-श्रीनगर में हाल ही में हुई भारी बर्फबारी के बाद डल झील के बैकगाउंड में बर्फ से ढके पहाड़ों के शांत दृश्य कैप्चर। मौसम विभाग ने कहा कि अगले कुछ दिनों में मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहने की संभावना है। फोटो क्रेडिट-Photos KM/@UmarGanie1
कश्मीर में इस समय मौसम अद्भुत है। यह तस्वीर श्रीनगर की डल झील की है। दूर बर्फ से ढंके हिमालय के पहाड़ नजर आ रहे हैं। फोटो क्रेडिट-Photos KM/@UmarGanie1
यह तस्वीर Kashmir Images के twitter हैंडल से शेयर की गई है। इसमें लिखा गया-हर बर्फबारी के बाद सुंदरता और जीवंतता आती है। कश्मीर घाटी में इस समय ऐसा ही मंजर नजर आ रहा है। फोटो क्रेडिट: Javed Khan
मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी रुक-रुककर होती रहेगी। बर्फबारी के कारण कई रास्ते बंद हो गए हैं।